scriptगडकरी ने किया खुलासा, नवाज शरीफ से मिलने इसलिए पाकिस्तान गए थे PM मोदी | Nitin Gadkari said india wants friendship with pakistan | Patrika News
राजनीति

गडकरी ने किया खुलासा, नवाज शरीफ से मिलने इसलिए पाकिस्तान गए थे PM मोदी

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज भी यूएन महासभा में पूरी तरह दुनिया के सामने पाकिस्तान को आतंकी मुल्क घोषित किए जाने की मांग कर चुकी हैं।

Sep 25, 2017 / 03:43 pm

Mohit sharma

Nitin

नई दिल्ली। आतंकवाद को लेकर भारत जहां पूरी दुनिया के सामने पाकिस्तान को बेनकाब करने का प्रयास कर रहा है, वहीं मोदी के बड़े मंत्री ने चौंकाने वाला बयान दिया है। बीजेपी के केबिनेट मंत्री नितिन गड़करी ने कहा है कि हम पाकिस्तान की दोस्ती चाहते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि अगर हम पड़ोसी मुल्क से दोस्ती न चाहते तो प्रधानमंत्री सारे प्रोटोकॉल तोड़कर पाक पीएम नवाज शरीफ से मिलने उनके मुल्क न जाते। नितिन गडकरी का यह बयान ऐसे समय आया है, जब भारत न केवल पाकिस्तान को आतंकी मुल्क घोषित कराने के लिए पुरजोर कोशिश में जुटा है, बल्कि खुद विदेश मंत्री सुषमा स्वराज भी यूएन महासभा में पूरी तरह दुनिया के सामने पाकिस्तान को आतंकी मुल्क घोषित किए जाने की मांग कर चुकी हैं। नितिन गड़करी की ओर से यह बयान भारतीय जनता पार्टी कार्यकारिणी की बैठक के दौरान आया।

 

 

 

https://twitter.com/ANI/status/912243861174460416

आतंकी देश की दोस्ती क्यों चाहता है भारत

ताज्जुब की बात तो यह है कि भारत न केवल पाकिस्तान को आतंकी मुल्क मानता है, बल्कि वैश्विक मंच पर भी उसको आतंक पोषित देश बताने में कोई कसर शेष नहीं छोड़ता। फिर चाहे ब्रिक्स सम्मेलन हो या फिर जापान के पीएम शिंजो अबे का भारत दौरा भारत ने हर बार पाकिस्तान के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद की है। यहां तक कि यूएन महासभा की 72वीं बैठक में भाग लेने गई विदेशी मंत्री सुषमा स्वराज के निशाने पर भी पाकिस्तान ही है। फिर सवाल यह उठता है कि आखिर जब भारत पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान को पूरी तरह से आतंक पोषित देश मान चुका है और पूरे विश्व से भी मनवाना चाहता है, फिर ऐसे में ऐसे देश की दोस्ती चाहना कहां तक सार्थक है।

क्यों आ रहे विरोधाभासी बयान

वहीं यूएन महासभा की बैठक में भाग लेने न्यूयॉर्क पहुंची विदेश मंत्री सुषमा स्वराज अभी तक वापस भी नहीं लौटी हैं, कि सत्ताधारी पार्टी के सिपहसिलारों के अलग-अलग सुर सुनाई पड़ रहे हैं। बता दें कि बीजेपी सरकार में नितिन गड़करी सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्री हैं। इसके साथ ही नितिन न केवल आरएसएस के करीबी समझते जाते हैं, बल्कि वह भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष भी रह चुके हैं।

 

Hindi News / Political / गडकरी ने किया खुलासा, नवाज शरीफ से मिलने इसलिए पाकिस्तान गए थे PM मोदी

ट्रेंडिंग वीडियो