scriptबंगाल में घुसपैठिए की मौज लेकिन काली मां और राम के भक्त डर कर जीने को मजबूर: मोदी | Narendra Modi Rally in Dum Dum attack attack on mamta banerjee live update | Patrika News
राजनीति

बंगाल में घुसपैठिए की मौज लेकिन काली मां और राम के भक्त डर कर जीने को मजबूर: मोदी

पश्चिम बंगाल में PM मोदी आखिरी चुनावी जनसभा
कहा- खिसक चुकी है ममता बनर्जी की जमीन
संविधान के प्रति दीदी का रवैये याद किया जाएगा: मोदी

May 17, 2019 / 08:33 am

Chandra Prakash

Narendra Modi

बंगाल को ममता दीदी ने अपनी पर्सनल प्रॉपर्टी समझ ली: पीएम मोदी

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव ( lok sabha election ) के सातवें चरण से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पश्चिम बंगाल में आखिरी जनसभा को संबोधिक किया। दमदम में रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने ममता बनर्जी और उनकी सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि ममता दीदी का अहंकार सातवें आसमान पर है, जिसकी वजह से आने वाली पीढ़ियां उनको याद रखेंगी।

https://twitter.com/ANI/status/1129018043961618432?ref_src=twsrc%5Etfw

अरे दीदी, सबको सपने देखने की आजादी है। आपको प्रधानमंत्री पद के सपने देखने की पूरी आजादी है।लेकिन हमारी सेना और सुरक्षाबलों को गाली देने से, उनके खिलाफ गुंडों का उपयोग करने से, आपकी अपनी विश्वसनीयता पर सवाल उठ चुके हैं। दीदी और TMC के नेताओं का अहंकार इतना बढ़ गया है कि उन्होंने देश की रक्षा में जुटे सपूतों को भी नहीं छोड़ा है। इनके नेता सरेआम धमकी देते हैं कि सुरक्षा कर्मियों को भगाओ, उनको मारो। यही तरीका जम्मू कश्मीर में पत्थरबाज अपनाते हैं: मोदी

यह भी पढ़ें

साध्वी के ‘देशभक्त गोडसे’ कहने पर विवाद, भड़का विपक्ष तो बीजेपी ने कहा- माफी मांगे प्रज्ञा

ये देश सबकुछ स्वीकार कर सकता है लेकिन अहंकार किसी का भी स्वीकार नहीं करेगा। दीदी आपको यूपी, बिहार और ओडिशा वालों से समस्या है, आप उनके विरोध में खड़ी हो गयी हो। लेकिन जो रात के अंधेरे में सीमा को लांघकर, चोरी-छुपे यहां आते हैं, उनसे समस्या नहीं है: पीएम मोदी

दीदी को लगता था कि वो सुप्रीम पावर है, लेकिन बंगाल के जन-गण ने बता दिया है कि सुप्रीम सिर्फ बंगाल की जनता है। बांग्ला मानुष की रग-रग में गणतंत्र है। इस सच को स्वीकार कर लीजिए और हिंसा का रास्ता छोड़ दीजिए। आप दिन को रात कहने लगेंगी, तो सच्चाई कभी बदल नहीं जाएगी: पीएम मोदी

यह भी पढ़ें

पश्चिम बंगाल: हिंसा के बाद प्रचार पर रोक, EC ने प्रधान और गृह सचिव को भी हटाया

ममता दीदी देश के लोकतंत्र की मर्यादा, आपके अहंकार से कहीं ज्यादा ऊंची है। हम सभी पर, इस देश के प्रत्येक जनप्रतिनिधि पर, लोकतंत्र की रक्षा करने का भी दायित्व है। आपकी सत्ता जा रही है, आपकी जमीन खिसक चुकी है, पश्चिम बंगाल के लोगों ने आपको नकार दिया है: पीएम

ममता दीदी पश्चिम बंगाल को अपनी पर्सनल प्रॉपर्टी समझने की भूल कर रही हैं। दीदी आज आप चुनाव आयोग को गालियां दे रही हैं, चुनाव प्रक्रिया और सुरक्षा बलों को आप जमकर गालियां दे रही हैं। आप भूल रही हैं कि एक समय इन्हीं संस्थाओं ने आपकी मदद की थी: पीएम

यह भी पढ़ें

राहुल गांधी ने किया दावा, अंग्रेजी डिक्शनरी में नया शब्द जुड़ा ‘Modilie’

इस ऐतिहासिक परिवर्तन के बीच इस चुनाव को लोकतंत्र और संविधान के प्रति दीदी के रवैये की वजह से भी याद किया जाएगा। चुनाव के दौरान यहां भाजपा के अनेक कार्यकर्ताओं की हत्या की गई। अनेक कार्यकर्ताओं पर हमले हुए। घर जला दिए गए: पीएम

एक दो दिन से दिल्ली में एक खेल चल रहा है। पहले आप-पहले आप। जो पिछले 6 महीने से मोदी हटाओ की बातें करते थे, जो लोग प्रधानमंत्री के दावे ठोक रहे थे, लेकिन दो दिन से अचानक उनकी बत्ती गुल हो गई है: पीएम मोदी
इस चुनाव में पश्चिम बंगाल में मेरी ये आखिरी जनसभा है। बीते 2-3 दिनों से बंगाल के चप्पे-चप्पे में लाखों लोगों से संवाद का मौका मिला है। गांव-गांव, शहर-शहर में जो समर्थन पश्चिम बंगाल ने दिया है वो अविस्मरणीय है: PM
Indian Politics से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर ..

Hindi News / Political / बंगाल में घुसपैठिए की मौज लेकिन काली मां और राम के भक्त डर कर जीने को मजबूर: मोदी

ट्रेंडिंग वीडियो