महाराष्ट्र में शिवसेना के वरिष्ठ नेता एकनाथ शिंदे की बगावत के बाद शुरू हुआ सियासी ड्रामा बढ़ता ही जा रहा है. इसी क्रम में शिवसेना ने अपने चार और बागी विधायकों के नाम महाराष्ट्र विधानसभा के उपाध्यक्ष के पास भेजे हैं ताकि उनके खिलाफ अयोग्य करार देने की कार्रवाई शुरू की जा सके। जिन चार विधायकों के नाम उपाध्यक्ष के पास भेजे गए हैं उनमें संजय रायमुलकर, चिमन पाटिल, रमेश बोरनारे और बालाजी कल्याणकर शामिल हैं।
एक शिवसेना नेता बताया कि बागी विधायकों को एक पत्र जारी करने के बावजूद उनमें से कोई भी मुंबई में बुधवार शाम को हुई पार्टी की बैठक में शामिल नहीं हुआ था। पार्टी ने बागी गुट के नेता एकनाथ शिंदे समेत 12 नेताओं के नाम पहले ही उपाध्यक्ष को भेजकर उन्हें अयोग्य करार देने की मांग की है।
•Jun 25, 2022 / 09:17 pm•
Dinesh Dubey
Mumbai News
Hindi News / Political / Maharashtra Political Crisis: वडोदरा में देवेंद्र फडणवीस और एकनाथ शिंदे के बीच हुई थी मुलाकात- रिपोर्ट