पासवान अपने अधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर लिखा, “पार्टी विरोधी और शीर्ष नेतृत्व को धोखा देने के कारण लोक जनशक्ति पार्टी से पशुपति कुमार पारस जी को पहले ही पार्टी से निष्कासित किया जा चुका है और अब उन्हें केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल करने पर पार्टी कड़ा ऐतराज दर्ज कराती है।”
Modi Cabinet Reshuffle: अनुप्रिया पटेल ने राज्य मंत्री पद की ली शपथ, पशुपति-ज्योतिरादित्य-सर्वानंद समेत कई बने कैबिनेट मंत्री
चिराग ने यह भी कहा, “प्रधानमंत्री के इस अधिकार का पूर्ण सम्मान है कि वे अपनी टीम में किसे शामिल करते हैं और किसे नहीं। लेकिन, जहां तक लोजपा का सवाल है पारस जी हमारे दल के सदस्य नहीं हैं। पार्टी को तोड़ने जैसे कार्यों को देखते हुए उन्हें मंत्री, उनके गुट से बनाया जाए तो लोजपा का कोई लेना देना नहीं है।”
पशुपति को एलजेपी से किया गया है निष्कासित
एक अन्य ट्वीट में चिराग ने लिखा, “लोकसभा अध्यक्ष के द्वारा पार्टी से निकाले गए सांसदों में से पशुपति पारस जी को नेता सदन मानने के बाद लोजपा ने लोकसभा अध्यक्ष के समक्ष उनके फैसले पर पुन: विचार याचिका दी थी जो अभी भी विचाराधीन है।”
Modi Cabinet Expansion: PM मोदी को चिराग पासवान ने लिखा पत्र, कहा- LJP कोटे से पशुपति को बनाया मंत्री तो जाऊंगा कोर्ट
चिराग ने आगे जानकारी देते हुए लिखा, “लोजपा आज (बुधवार ) को लोकसभा अध्यक्ष के प्रारम्भिक फैसले जिसमें पार्टी से निष्कासित सांसद पशुपति पारस को लोजपा का नेता सदन माना था, के फैसले के खिलाफ दिल्ली उच्च न्यायालय में याचिका दाखिल की गई है।” उल्लेखनीय है कि कुछ दिन पूर्व लोजपा में आंतरिक विवाद गहरा गया है। लोजपा दो गुटों में बंट गई है।