2023 में अन्य राज्यों के विधानसभा चुनाव होने को हैं। जिन राज्यों विधानसभा के चुनाव होने हैं, वहां आकाश आनन्द दौरा कर रहे हैं और संगठन के नेताओं से बात करके नई रणनीति बना रहे हैं । माना जा रहा है कि आकाश 2023 के विधानसभा चुनाव में नए तौर संगठन तैयार करके मैदान में उतरेंगे ।
राजस्थान का चुनाव हमारे समाज के लिए मान सम्मान और स्वाभिमान की लड़ाई
बीएसपी के नेशनल कोर्डिनेटर आकाश आनन्द ने 26 सितबंर यानी सोमवार को ट्वीट करते हुए लिखा कि “राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव हमारे समाज के लिए सिर्फ चुनाव नहीं बल्कि मान सम्मान और स्वाभिमान की लड़ाई है। आज जयपुर में हूं। पार्टी के पदाधिकारियों के साथ अहम बैठक है। आज कुछ बड़े और निर्णायक फैसले होने वाले हैं, जल्द ही आप सबके साथ साझा करूंगा ।”
आपको बता दें कि इससे पहले आकाश यानी रविवार को मध्य प्रदेश के भोपाल में थे । वहां पर उन्होंने ट्विटर पर अपने कार्यकर्ताओं के साथ एक तस्वीर पोस्ट की । इससे माना जा रहा है कि वह भोपाल में संगठन को मजबूत करने के लिए एक मीटिंग की ।
2023 में मध्य प्रदेश, राजस्थान, गुजरात और हिमाचल प्रदेश में चुनाव होने हैं। इन सभी राज्यों में बहुजन समाज पार्टी भी पूरी ताकत के साथ मैदान में उतरने की तैयारी कर रही है। यही वजह है कि पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक आकाश आनंद इन सभी चुनावी राज्यों में मेहनत कर रहे हैं, हालांकि उत्तर प्रदेश में पार्टी की स्थिति दयनीय होती जा रही है। 2022 के विधानसभा चुनाव में पार्टी को सिर्फ एक ही सीट हासिल हो पाई थी।
इसके अलावा 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव को देखते हुए वह एक मजबूत संगठन बनाने की कोशिश कर रहे हैं । दलित और मुस्लिम वोटरों को अपने पाले में लाने के लिए भरपूर कवायद जारी है ।