scriptमायावती का पीएम मोदी पर हमला, अपनी पत्‍नी को छोड़ने वाला क्‍या करेगा महिलाओं का सम्‍मान | Mayawati attack on PM Modi who left wife what will do honor of women? | Patrika News
राजनीति

मायावती का पीएम मोदी पर हमला, अपनी पत्‍नी को छोड़ने वाला क्‍या करेगा महिलाओं का सम्‍मान

बसपा सुप्रीमो ने पीएम मोदी पर बोला निजी हमला
अलवर गैंगरेप पर पीएम की चुप्‍पी शर्मनाक
भाजपा की महिलाएं भी मोदी से घबराती हैं

May 13, 2019 / 02:17 pm

Dhirendra

mayawati

मायावती का पीएम मोदी पर हमला, अपनी पत्‍नी को छोड़ने वाला क्‍या करेगा महिलाओं का सम्‍मान

नई दिल्‍ली। लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण में बसपा सुप्रीमो मायावती ने प्रधानमंत्री नरेंद मोदी पर निजी हमला बोलकर सभी को चौंका दिया है। बसपा सुप्रीमो ने पीएम मोदी के खिलाफ विवादित बयान देते हुए कहा है कि जब वह अपनी पत्‍नी को राजनीतिक लाभ के लिए छोड़ सकते हैं तो वह दूसरों की पत्नियों, बहनों और महिलाओं का सम्‍मान कैसे कर सकते हैं।
विवाहित महिलाएं मोदी से घबराती हैं बसपा सुप्रीमो ने कहा कि मुझे तो ये भी मालूम हुआ है कि भाजपा में खासकर विवाहित महिलाएं अपने आदमियों को श्री मोदी के नजदीक जाते देखकर काफी ज्‍यादा घबराती रहती हैं। उन्‍हें लगता है कि कहीं ये मोदी अपनी औरत की तरह हमें भी अपने पति से अलग न करवा दे।
अलवर गैंगरेप पर चुप्‍पी शर्मनाक मायावती ने पीएम नरेंद्र मोदी से पूछा है कि वो अलवर गैंगरेप को लेकर अभी तक चुप क्‍यों हैं? पीएम इस मुद्दे पर गंदी राजनीति खेलने की कोशिश कर रहे हैं। ताकि लोकसभा चुनावों में भाजपा को इसका लाभ मिल सके। उन्‍होंने कहा कि यह बेहद शर्मनाक है।

Hindi News / Political / मायावती का पीएम मोदी पर हमला, अपनी पत्‍नी को छोड़ने वाला क्‍या करेगा महिलाओं का सम्‍मान

ट्रेंडिंग वीडियो