भारतीय जनता पार्टी (BJP) दिल्ली प्रदेश के अध्यक्ष मनोज तिवारी ( Manoj Tiwari ) ने अगले साल की शुरुआत में होने वाले दिल्ली विधानसभा चुनाव से ठीक पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) को पत्र लिखकर गुरु गोविंद सिंह ( Guru Govind Singh ) के वीर पुत्रों की याद में बाल दिवस मनाने की परंपरा शुरू करवाने का अनुरोध किया है।
राहुल गांधी के निशाने पर PM मोदी, ‘RSS का प्रधानमंत्री भारत माता से बोलता है झूठ ’
भोजपुरी अभिनेता से राजनेता तिवारी ( Manoj Tiwari ) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( PM Narendra Modi ) को पत्र लिखकर गुरु गोविंद सिंह ( Guru Govind Singh ) के छोटे साहिबजादों के बलिदान दिवस (Sacrifice day)
को बाल दिवस के रूप में मनाने की मांग की है।
ने अपने पत्र में लिखा है, “भारत में कई बच्चे ऐसे हैं, जिन्होंने बलिदान दिया है, लेकिन इनमें साहिबजादे जोरावर सिंह और साहिबजादे फतेह सिंह (गुरु गोविंद सिंह) का बलिदान सर्वोपरि है।
सन् 1705 में 14 नवंबर को ही इन दानों बालकों ने धर्म की रक्षा करने में अपना बलिदान दिया था।”
टीवी एक्टर कुशल पंजाबी ने की खुदखुशी, दोस्त ने भावुक पोस्ट लिख दी जानकारी
आपको बता दें कि अभी तक देश में पंडित जवाहर लाल नेहरू (Jawahar Lal Nehru) के जन्म दिन पर बाल दिवस (Children’s day) मनाया जाता है।
हरियाणा: नाराज MLA के इस्तीफे पर दुष्यंत चौटाला की सफाई- बातचीत हर समस्या का हल
भाजपा सांसद और प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ( Manoj Tiwari ) ने गुरुवार को प्रधानमंत्री को लिखे पत्र में कहा है, “14 नवंबर को पंडित जवाहर लाल नेहरू के जन्मदिन को देश में बाल दिवस के रूप में मनाया जाता है, इसके पीछे अवधारणा रही है कि पंडित जवाहर लाल नेहरू को बच्चे बहुत प्रिय थे।
पहाड़ों पर गलन से उत्तर भारत में ठिठुरन, घने कोहरे की वजह से दिल्ली जाने वाली 25 ट्रेन लेट
हमारे देश में बच्चों ने अनेक बलिदान दिए हैं और उनमें सर्वोत्कृष्ट बलिदान सिखों के दशम गुरु साहिब गुरुगोविंद सिंह जी के छोटे साहिबजादों, साहिबजादा जोराबर सिंह और साहिबजादा फतेह सिंह जी ने दिया है। मेरे विचार में इन बहादुर बच्चों की शहादत की याद में उनके बलिदान दिवस को यदि बाल दिवस के रूप में मनाया जाएगा तो यह देश के सारे बच्चों के लिए प्रेरणा के स्त्रोत के रूप में काम करेगा।”