वहीं, कांग्रेस नेता मिलिंद देवड़ा ने ट्वीट करके कहा है कि महाराष्ट्र में राज्यपाल को कांग्रेस-एनसीपी को सरकार बनाने का न्यौता देना चाहिए। कांग्रेस और एनसीपी ने राज्य की बेहतरी के लिए काम किए हैं।
उधर, बीजेपी नई स्थिति के मद्देनजर आज बैठक करेगी, जिसमें अगली रणनीति पर अहम फैसला हो सकता है। गौर हो, चुनाव नतीजे आए दो हफ्तों से ज्यादा का समय बीत चुका है। लेकिन महाराष्ट्र की कोई भी पार्टी या गठबंधन दल अभी तक सरकार बनाने का दावा पेश नहीं कर पाया है। इसलिए राज्यपाल की ओर से ऑफर मिलने के बाद आगे की रणनीति पर चर्चा के लिए बीजेपी की कोर कमेटी की बैठक होगी। पार्टी नेता चंद्रकांत पाटिल के हवाले से यह जानकारी दी जा रही है।
Big News: सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर अयोध्या में जश्न की इजाजत नहीं बता दें, शनिवार रात को महाराष्ट्र की 13वीं विधानसभा का कार्यकाल पूरा हो गया था, लेकिन अगली सरकार को लेकर अभी तक रुख स्पष्ट नहीं है।
बीजेपी को मिला राज्यपाल का पत्र महाराष्ट्र के बीजेपी अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल के अनुसार- ‘हमें राज्यपाल की ओर से पत्र मिला है। हम रविवार को कोर कमेटी की बैठक करेंगे। एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि- ‘राज्यपाल ने सबसे बड़ी पार्टी बीजेपी के निर्वाचित सदस्यों के नेता देवेंद्र फडणवीस से यह बताने को कहा कि क्या उनकी पार्टी महाराष्ट्र में सरकार बनाने की इच्छुक और उसमें सक्षम है।’
Big News: मुहूर्त देखकर 2020 से शुरू हो सकता है भव्य राम मंदिर का निर्माण राजभवन के बयान में कहा गया है कि- ’21 अक्टूबर को महाराष्ट्र विधानसभा के चुनाव कराए गए और 24 नवंबर को नतीजे भी घोषित हो गए। बावजूद इसके कोई पार्टी या गठबंधन दल सरकार बनाने के लिए अभी तक आगे नहीं आया है।
बीजेपी-शिवसेना में मतभेद विस चुनाव में बीजेपी को 105 सीटें जीती हैं जबकि बहुमत का आंकड़ा 145 सीटों का है। सहयोगी पार्टी शिवसेना ने 56 सीटें जीती हैं, लेकिन मुख्यमंत्री पद को लेकर दोनों पार्टियों में मतभेद हैं।