नई दिल्ली। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज हो गई है। गठबंधन और नेताओं के दल-बदल का भी खेल शुरू हो चुका है। इसी कड़ी में चर्चा यह है कि महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री नारायण राणे एक सितंबर को बीजेपी में शामिल होंगे।
लेकिन, उससे पहले महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता देवेन्द्र फडणवीस ने नारायण राणे को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि नारयाण राणे पर फैसला शिवसेना से बातचीत के बाद लिया जाएगा।
महाराष्ट्र सीएम देवेन्द्र फडणवीस ने कहा कि नारायण राणे बीजेपी के करीबी हैं। साथ ही वो बीजेपी में शामिल होने वाले हैं। अब यह देखना है कि उनकी पार्टी बीजेपी में विलय करेगी या नहीं।
फडणवीस ने कहा कि इस पर अंतिम फैसला शिवसेना से चर्चा के बाद ही लिया जाएगा। हालांकि, फडणवीस के इस बयान पर शिवसेना या नारायण राणे की ओर से अब तक कोई बयान नहीं आया है।
यहां आपको बतादें कि कांग्रेस छोड़ने के बाद राणे को बीजेपी के समर्थन से राज्यसभा सांसद चुना गया है। साथ ही उनकी पार्टी ‘महाराष्ट्र स्वाभिमान पक्ष’ एनडीए का हिस्सा है। राणे के अलावा चर्चा यह है कि राकांपा विधायक राणा जगजीत सिंह पाटिल और सतारा सांसद उदयन राजे भोसले जल्द ही भाजपा में शामिल हो सकते हैं।
Hindi News / Political / महाराष्ट्र: नारायण राणे के बीजेपी में शामिल होने पर बोले फडणवीस, शिवसेना से चर्चा के बाद फैसला