यूसीसी के नाम पर मुसलमानों को भड़का रहे हैं
पीएम मोदी ने कहा, आजकल यूसीसी के नाम पर मुसलमानों को भड़काया जा रहा है। परिवार के एक सदस्य के लिए एक नियम और दूसरे सदस्य के लिए दूसरा नियम हो तो चल पाएगा क्या?
सुप्रीम कोर्ट का निर्देश कॉमन सिविल कोड लाओ
राजनीतिक पार्टियों पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा, ये लोग अगर मुसलमानों के सही हितैषी होते तो मुसलमान पीछे नहीं रहते। सुप्रीम कोर्ट बार बार कह रही है कॉमन सिविल कोड लाओ, लेकिन ये वोट बैंक के भूखे लोग ऐसा नहीं करना चाहते हैं।
वोटबैंक की राजनीति केशिकार हैं पसमांदा मुसलमान
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि पसमांदा मुसलमान वोटबैंक की राजनीति का शिकार हो रहे हैं। कुछ लोगों ने पसमांदा मुसलमानों की जिंदगी को बेहाल कर दिया है। उन्हें परेशान किया जाता है लेकिन देश में उनकी चर्चा नहीं होती। उनके साथ बराबरी का व्यवहार नहीं होता है।
तीन तलाक मुस्लिम बेटियों के साथ अन्याय
पीएम मोदी ने कहा कि बहुत से मुस्लिम देशों में भी तीन तलाक बंद हो चुका है। तीन तलाक मुस्लिम बेटियों के साथ अन्याय है। जो लोग तीन तलाक की वकालत करते हैं वे वोटबैंक के भूखे लोग हैं। वे मुस्लिम महिलाओं के साथ अन्याय कर रहे हैं।