Sri Lanka Blasts: भारतीय दूतावास पर भी थी हमलावरों की नजर, 10 दिन पहले जारी हुआ था अलर्ट
अब्दुल्ला का आयोग और मोदी पर निशाना
अब्दुल्ला ने ट्वीट कर कहा कि चुनाव आयोग जिस तरह पीएम मोदी की रस्सी को ढील दे रही है, अगर ये ज्यादा बढ़ गई तो आयोग किसी तरह गांठ को नहीं खोल पाएगा। प्रधानमंत्री सशस्त्र बलों और उनकी कुर्बानियों पर राजनीति करना जारी रख सकते हैं। चुनाव आयोग उनपर कोई सख्ती नहीं बरतने वाला।
वायुसेना की सिफारिश, अदम्य साहस के लिए विंग कमांडर अभिनंदन को मिले वीर चक्र
पीएम मोदी ने आज क्या कहा?
गुजरात के पाटन में पीएम मोदी एयर स्ट्राइक और विंग कमांडर अभिननंदन का जिक्र किया। पुलवामा हमले के बाद पैदा हुआ तनाव पर पीएम ने कहा कि हमने एयर स्ट्राइक किया तो ये लोग (विपक्षी) संदेह जता रहे थे जबकि पाकिस्तान रो रहा था। भारत ने पाकिस्तान का विमान भी गिरा दिया और हमारे पकड़े गए पायलट को उसे लौटाना पड़ा। हमने चेतावनी दी थी कि उसे एक खरोंच तक नहीं आनी चाहिए। अमेरिका के एक प्रवक्ता ने तब कहा था कि अगर ऐसा नहीं हुआ तो भारत कोई बड़ी कार्रवाई कर देगा। मोदी एक साथ 12 मिसाइल से हमला कर देगा। यह अच्छा हुआ वापस कर दिया वरना यह कत्ल की रात होती।