सुप्रीम कोर्ट में दायर हुई याचिका, ‘आधार नंबर से जोड़े जाएं सोशल मीडिया अकाउंट’
EC की शिकायत पर केस
जानकारी के मुताबिक मंत्री गोपाल राय बिना आयोग ( Election Commission ) की इजाजत पम्पलेट बांट रहे थे। इसी दौरान चुनाव आयोग की फ्लाइंग स्क्वायड के एक्जीक्यूटिव मजिस्ट्रेट मुकुल जोशी ने उन्हें रंगे हाथों पकड़ लिया। फ्लाइंग स्क्वायड की शिकायत पर दिल्ली पुलिस ने कनाट प्लेस थाने में गोपाल राय के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
NIA का खुलासा, पकड़े गए IS के संदिग्धों के घर मिली जाकिर नाइक की CD और किताब
आतिशी ने की थी गौतम गंभीर की शिकायत
वहीं दूसरी ओर पूर्वी दिल्ली से आप की प्रत्याशी आतिशी ने रविवार को चुनाव अधिकारी को एक शिकायत दी है, जिसमें उन्होंने अपने प्रतिद्वंद्वी बीजेपी के प्रत्याशी गौतम गंभीर पर कार्रवाई करने की मांग की है। उन्होंने लिखा है कि गंभीर ने आदर्श आचार संहिता का उल्लघंन किया है, इसलिए उन्हें 72 घंटों तक प्रचार करने से रोका जाए। साथ ही उन पर प्राथमिकी भी दर्ज की जानी चाहिए।
गंभीर पर 72 घंटे का लगे बैन: आतिशी
आतिशी ने कहा है कि गंभीर ने पिछले तीन दिन में दो बार चुनाव के नियमों को तोड़ा है। उन्होंने लिखा कि मैं प्रार्थना करती हूं कि मेरी शिकायत के चलते गंभीर पर कार्रवाई हो। 28 अप्रैल को सुबह 9:30 बजे दिलशाद गार्डन में उन्होंने बिना इजाजत के रैली की थी। जो की चुनाव के नियमों के विरुद्ध है। वे बार-बार जानबूझकर आचार संहिता का उल्लघंन कर चुनाव आयोग की उपेक्षा कर रहे हैं। इस आधार पर उन्हें चुनाव प्रचार करने से रोका जाए
Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर ..