जम्मू-कश्मीर में आज से राष्ट्रपति शासन लागू, खत्म होगा राज्यपाल शासन
आपको बता दें कि लोजपा नेता की ओर से यह बयान उस समय आया है, जब भाजपा को पांच राज्यों में भारी नुकसान उठाना पड़ा है। भाजपा शासित मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस को भारी जीत हासिल हुई है। इससे पहले एनडीए के एक और घटक दल राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (रालोसपा) ने सीट बंटवारे को लेकर भाजपा से नाता तोड़ने का ऐलान कर दिया था। रालोसपा अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने केंद्रीय मंत्री पद से इस्तीफा देकर भाजपा को बड़ा झटका दिया था।
दिल्ली: रेप पीड़िता के साथ कार सवार तीन लोगों ने की दरिंदगी, कोर्ट ने सुनाई उम्रकैद की सजा
दरअसल, भाजपा की अपने सहयोगी दलों के साथ रार थमने का नाम नहीं ले रही है। इससे पहले पिछले दिनों आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री और तेलगू देशम पार्टी अध्यक्ष ने भी मोदी सरकार और एनडीए को अलविदा कर दिया था। वहीं, जम्मू—कश्मीर में भी भाजपा और पीडीपी की गठबंधन वाली सरकार धराशायी हो चुकी है। जबकि बिहार के पूर्व सीएम जीतनराम मांझी तो काफी पहले ही भाजपा नीत एनडीए से नाता तोड़ चुके हैं।