scriptकर्नाटक: 18 जुलाई को होगा सीएम कुमारस्‍वामी का शक्ति परीक्षण | Karnataka Crisis: Power test of CM Kumaraswamy Govt on July 18 | Patrika News
राजनीति

कर्नाटक: 18 जुलाई को होगा सीएम कुमारस्‍वामी का शक्ति परीक्षण

Karnataka Crisis: विधानसभा में अविश्‍वास प्रस्‍ताव चर्चा गुरुवार को
अविश्‍वास प्रस्‍ताव पर चर्चा कराने की जिद पर अड़ी भाजपा
सरकार बचाने के लिए कुमारस्‍वामी के पास केवल 3 दिन

Jul 15, 2019 / 10:56 pm

Dhirendra

Kumaraswamy-sidda

कर्नाटक: 18 जुलाई को होगा सीएम कुमारस्‍वामी का शक्ति परीक्षण

बेंगलूरु। कर्नाटक ( karnataka crisis ) में सियासी उथल-पुथल का आज 10वां दिन है। एक तरफ मुंबई के एक होटल में ठहरे कांग्रेस के 14 बागी विधायक पार्टी आलाकमान के साथ समझौते को तैयार नहीं हैं, तो दूसरी तरफ भारतीय जनता पार्टी ने सीएम एचडी कुमारस्वामी का इस्तीफा मांगा है।
बेंगलूरु में सुबह से लगातार जारी राजनीतिक घटनाक्रमों के बीच कर्नाटक विधानसभा के अध्‍यक्ष केआर रमेश ने 18 जुलाई ( गुरुवार ) का दिन विश्‍वास मत ( शक्ति परीक्षण ) साबित के लिए तय कर दिया है।
https://twitter.com/ANI/status/1150647524786659328?ref_src=twsrc%5Etfw
कुमारस्‍वामी के पास केवल 3 दिन

विधानसभा अध्‍यक्ष के इस फैसले के बाद अब कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन सरकार को बचा लेने के लिए कुमारस्‍वामी के पास 3 दिन का समय शेष बचा है।
गठबंधन के नेताओं की सबसे बड़ी समस्‍या यह है कि बागी विधायक इस बार झुकने को तैयार नहीं हैं।

कांग्रेस विधायक दल के नेता सिद्धारमैया ने कहा कि बिजनेस एडवाइजरी कमेटी की बैठक में अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के लिए तारीख तय की गई है।
https://twitter.com/hashtag/Karnataka?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
पहले चर्चा, फिर वोटिंग

अब गुरुवार को कुमारस्‍वामी सरकार के खिलाफ अविश्‍वास प्रस्‍ताव पर चर्चा होगी।अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के बाद विधानसभा में वोटिंग होगी।

इससे पहले कर्नाटक विधानसभा अध्‍यक्ष केआर रमेश से कांग्रेस नेता व कुमारस्‍वामी सरकार में कद्दावर मंत्री डीके शिवकुमार मिले।
https://twitter.com/ANI/status/1150666427076173824?ref_src=twsrc%5Etfw
हमारे 105 विधायक एक साथ

भाजपा नेता सुरेश कुमार ने कहा है कि अब कर्नाटक के मुख्यमंत्री पर निर्भर है कि वह विधानसभा में बहुमत साबित करें।

उन्‍होंने कहा कि सीएम ने खुद कहा था कि स्पीकर विश्वास मत परीक्षण के लिए समय निर्धारित करें। अब सबसे पहले विश्वास मत परीक्षण होना चाहिए।
https://twitter.com/hashtag/Karnataka?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
Karnataka Crisis: सोमवार सुबह से सियासी उठापटक सिलसिलेवार

– 18 जुलाई को अविश्वास प्रस्ताव

– भाजपा का दावा, हमारे 105 विधायक एक साथ

– विधानसभा स्‍पीकर से मिले कुमारस्‍वामी

– भाजपा ने अविश्वास प्रस्ताव के लिए नोटिस दिया
– भाजपा विधानसभा में बहुमत परीक्षण की मांग पर अड़ी

– ताज विवांता में कांग्रेस विधायक दल की बैठक जारी

– बागी विधायक अपने रुख पर हैं कायम

Hindi News / Political / कर्नाटक: 18 जुलाई को होगा सीएम कुमारस्‍वामी का शक्ति परीक्षण

ट्रेंडिंग वीडियो