scriptजम्मू-कश्मीर के दौरे पर रविशंकर प्रसाद, बारामूला में की स्थानीय लोगों से बातचीत | Jammu-Kashmir: Union Minister Ravi Shankar Prasad visited Baramulla | Patrika News
राजनीति

जम्मू-कश्मीर के दौरे पर रविशंकर प्रसाद, बारामूला में की स्थानीय लोगों से बातचीत

केंद्रीय मंत्री रवि शंकर गुरुवार को जम्मू-कश्मीर दौरे पर
रवि शंकर प्रसाद ने इस दौरान बारामूला जिले का दौरा किया
केंद्रीय मंत्री ने यहां पर स्थानीय लोगों के साथ बातचीत की

Jan 23, 2020 / 02:44 pm

Mohit sharma

जम्मू-कश्मीर के दौरे पर रविशंकर प्रसाद

जम्मू-कश्मीर के दौरे पर रविशंकर प्रसाद

नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री रवि शंकर प्रसाद ( Union Minister Ravi Shankar Prasad ) गुरुवार को जम्मू-कश्मीर दौरे पर हैं। रवि शंकर ( Ravi Shankar Prasad ) ने इस दौरान बारामूला ( Baramulla ) जिले का दौरा किया। उन्होंने यहां पर स्थानीय लोगों के साथ बातचीत की।

उन्होंने यहां कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( PM Narendra Modi ) जम्मू-कश्मीर के लिए जबरदस्त विकास चाहते हैं। स्वतंत्र भारत ( Independent india ) में शायद ऐसा पहली बार है जब केंद्र के सभी मंत्री, जिनमें वरिष्ठ भी शामिल हैं, यहां पर हैं।

मंत्रिगण हर चीज की निगरानी करने से लेकर लोगों को प्रोत्साहित करने में लगे हैं। उन्होंने कहा कि यहां के बच्चे विकास, डिजिटल युग, खेल के लिए प्यासे हैं।

शीत लहर की चपेट में राजधानी दिल्ली, रैन बसेरों में आश्रय पा रहे बेघर लोग

 

https://twitter.com/ANI/status/1220261889352986625?ref_src=twsrc%5Etfw

कंगना रनौत के बयान पर बोलीं निर्भया की मां— मैं इच्छा महान बनने की नहीं

इससे पहले केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने मंगलवार को जम्मू का दौरा किया था।

उन्होंने कहा था कि कश्मीर को किसी की नजर लग गई थी, और भष्ट्राचार व कुव्यवस्था की वजह से केंद्र की योजना कश्मीर तक नही पहुंच रही थी, लेकिन अब सब कुछ बदल रहा है, केंद्र का पैसा पहुंच रहा है और विकास हो रहा है।

 

https://twitter.com/ANI/status/1220263345376227329?ref_src=twsrc%5Etfw

दिल्ली: नरायना में क्लस्टर बस से टकराई स्कूल बस, 6 छात्र घायल

श्रीनगर के हरवान में खंड विकास कार्यालय में मंगलवार को एक जनसभा को संबोधित करते हुए नकवी ने कहा था कि कश्मीर के बारे में कहा गया है, ‘गर फिरदौस बर रूये जमी अस्त/हमी अस्तो हमी अस्तो हमी अस्तो’ (धरती पर अगर कहीं स्वर्ग है, तो यहीं है, यहीं है, यही है)। इस ‘धरती के स्वर्ग’ को पिछले कई दशकों से भ्रष्टाचार की दीमक ने नुकसान पहुंचाया है, लेकिन अनुच्छेद 370 के खात्मे के बाद आज कश्मीर में विकास और विश्वास का मजबूत माहौल बना है।”

 

Hindi News / Political / जम्मू-कश्मीर के दौरे पर रविशंकर प्रसाद, बारामूला में की स्थानीय लोगों से बातचीत

ट्रेंडिंग वीडियो