बीजेपी अध्यक्ष को जान से मारने की धमकी जम्मू कश्मीर बीजेपी अध्यक्ष रविंद्र रैना को पाकिस्तानी आतंकी संगठन की ओर धमकी मिली है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कश्मीर में बीजेपी-पीडीपी गठबंधन सरकार के वक्त भी कश्मीर के बड़े नेता आतंकियों के निशाने पर थे। अब खुद रविंद्र रैना को आतंकी संगठन की ओर से जान से मारने की धमकी मिली है।
सेना को मिलेगी और छूट- रैना कश्मीर में बीजेपी-पीडीपी गठबंधन टूटने के बाद एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में राज्य बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि अब कानून व्यवस्था बहाली की जरूरत है। पिछले तीन साल में सेना को मिली छूट की वजह से करीब 619 आकंकवादियों को मार गिराया गया। लेकिन अब सेना पर किसी सरकार की पाबंदी नहीं है। हमने राष्ट्र हित को ध्यान में रखते हुए समर्थन वापस लेना का फैसला लिया है। अब कश्मीर में सेना और आजादी के साथ आतंकियों का सफाया करेगी।
सेना और पुलिस के लिए आतंक को खत्म करना हुआ आसान एक अंग्रेजी अखबार की खबर के मुताबिक, अभी तक जम्मू-कश्मीर पुलिस पर स्थानीय नेताओं के दबाव में अलगाववादियों के प्रति नरम रवैया अपनाने का दबाव था, लेकिन अब पुलिस भी पूरी आजादी के साथ काम कर सकेगी। इस बात को खुद जम्मू-कश्मीर के डीजीपी एसपी वैद ने माना भी है। उन्होंने कहा है कि आने वाले दिनों में आतंकियों के खिलाफ होने वाले ऑपरेशन में तेजी आएगी और हम आतंकियों को छोड़ने वाले नहीं हैं। उन्होंने कहा है कि हमारे ऑपरेशन जारी रहेंगे। रमजान के दौरान ऑपरेशंस पर रोक लगाई गई थी। ऑपरेशन पहले भी चल रहे थे, अब इन्हें और तेज किया जाएगा। राज्यपाल शासन में अब काम करना आसान हो जाएगा।
कौन हैं रविंद्र रैना बीजेपी विधायक रविंद्र रैना को 13 मई को पार्टी की राज्य इकाई का अध्यक्ष नियुक्त किया गया था। राज्य की 87 सदस्यीय विधानसभा में रैना राजौरी जिले के नौशेरा निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं। रैना से पहले सतपाल शर्मा जम्मू कश्मीर बीजेपी के अध्यक्ष थे।