scriptजम्मू कश्मीर बीजेपी अध्यक्ष रविंद्र रैना को धमकी, आतंकी बोले- जान से मार देंगे | Jammu Kashmir BJP president Ravinder Raina Terror threat | Patrika News
राजनीति

जम्मू कश्मीर बीजेपी अध्यक्ष रविंद्र रैना को धमकी, आतंकी बोले- जान से मार देंगे

पाकिस्तानी आतंकी संगठन ने जम्मू कश्मीर बीजेपी अध्यक्ष रविंद्र रैना को जान से मारने की धमकी दी है।

Jun 21, 2018 / 01:12 pm

Chandra Prakash

Ravinder Raina

जम्मू कश्मीर बीजेपी अध्यक्ष रविंद्र रैना को धमकी, आतंकी बोले- जान से मार देंगे

नई दिल्ली। जम्मू कश्मीर में सेना को आतंकवादियों के खिलाफ खुली छूट और सीजफायर से आजादी मिलने से आतंक के आका बौखला गए हैं। वो घाटी में लगातार खून खराबे की कोशिश कर रहे हैं कि लेकिन भारतीय सेना के जवान आतंकियों को चुन-चुन कर मार रहे हैं। इसी बीच पाकिस्तान के आतंकी संगठन ने जम्मू कश्मीर बीजेपी अध्यक्ष रविंद्र रैन को धमकी दी है। बता दें राज्य में राज्यपाल शासन लागू होने से सुरक्षाबलों ने ऑपरेशन ऑल आउट तेज कर दिया। जिससे आतंकियों के पनपने का मौका नहीं मिल रहा है।
बीजेपी अध्यक्ष को जान से मारने की धमकी

जम्मू कश्मीर बीजेपी अध्यक्ष रविंद्र रैना को पाकिस्तानी आतंकी संगठन की ओर धमकी मिली है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कश्मीर में बीजेपी-पीडीपी गठबंधन सरकार के वक्त भी कश्मीर के बड़े नेता आतंकियों के निशाने पर थे। अब खुद रविंद्र रैना को आतंकी संगठन की ओर से जान से मारने की धमकी मिली है।
यह भी पढ़ें

योग दिवस से जेडीयू का किनारा, नीतीश कुमार और उनके मंत्री नहीं हुए शामिल

सेना को मिलेगी और छूट- रैना

कश्मीर में बीजेपी-पीडीपी गठबंधन टूटने के बाद एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में राज्य बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि अब कानून व्यवस्था बहाली की जरूरत है। पिछले तीन साल में सेना को मिली छूट की वजह से करीब 619 आकंकवादियों को मार गिराया गया। लेकिन अब सेना पर किसी सरकार की पाबंदी नहीं है। हमने राष्ट्र हित को ध्यान में रखते हुए समर्थन वापस लेना का फैसला लिया है। अब कश्मीर में सेना और आजादी के साथ आतंकियों का सफाया करेगी।
सेना और पुलिस के लिए आतंक को खत्म करना हुआ आसान

एक अंग्रेजी अखबार की खबर के मुताबिक, अभी तक जम्मू-कश्मीर पुलिस पर स्थानीय नेताओं के दबाव में अलगाववादियों के प्रति नरम रवैया अपनाने का दबाव था, लेकिन अब पुलिस भी पूरी आजादी के साथ काम कर सकेगी। इस बात को खुद जम्मू-कश्मीर के डीजीपी एसपी वैद ने माना भी है। उन्होंने कहा है कि आने वाले दिनों में आतंकियों के खिलाफ होने वाले ऑपरेशन में तेजी आएगी और हम आतंकियों को छोड़ने वाले नहीं हैं। उन्होंने कहा है कि हमारे ऑपरेशन जारी रहेंगे। रमजान के दौरान ऑपरेशंस पर रोक लगाई गई थी। ऑपरेशन पहले भी चल रहे थे, अब इन्हें और तेज किया जाएगा। राज्यपाल शासन में अब काम करना आसान हो जाएगा।
कौन हैं रविंद्र रैना

बीजेपी विधायक रविंद्र रैना को 13 मई को पार्टी की राज्य इकाई का अध्यक्ष नियुक्त किया गया था। राज्य की 87 सदस्यीय विधानसभा में रैना राजौरी जिले के नौशेरा निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं। रैना से पहले सतपाल शर्मा जम्मू कश्मीर बीजेपी के अध्यक्ष थे।

Hindi News / Political / जम्मू कश्मीर बीजेपी अध्यक्ष रविंद्र रैना को धमकी, आतंकी बोले- जान से मार देंगे

ट्रेंडिंग वीडियो