ईद से पहले बाजारों में भी चहल कदमी दिखाई दे रही है। वहीं, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ( home minister amit shah ) इस बीच बड़ा खुलासा किया है।
अमित शाह ने कहा है कि जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल-370 खत्म करने वाले विधेयक को पेश करते समय उनके मन में डर था।
जम्मू-कश्मीर में LoC पर पकिस्तान ने की गोलीबारी, BSF ने दिया मुंहतोड़ जवाब
दरअसल, अमित शाह ( Home minister Amit shah ) चेन्नई में आयोजित एक कार्यक्रम में बोल रहे थे।
इस दौरान उन्होंने कहा कि विधेयक पेश करते समय उनके मन में तरह-तरह की आशंकाएं उभर रहीं थी, जिसमें से एक बिल को राज्यसभा पेश करने पर सदन की कार्यवाही प्रभावित होने से भी जुड़ी थी।
कांग्रेस के निशाने पर CM खट्टर, राहुल गांधी ने कश्मीरी लड़कियों पर टिप्पणी को बताया कमजोर मानसिकता
ये बातें अमित शाह ( Home minister Amit shah ) ने उप राष्ट्रपति वेंकैया नायडू के जीवन पर आधारित एक किताब “Listening, Learning and Leading” के विमोचन के समय कही।
अमित शाह ने कहा कि आंध्र प्रदेश के विभाजन का सीज आज भी देश की जनता की नजरों से ओझल नहीं हो सका है।
यही कारण है कि कश्मीर संबंधी बिल पेश करते समय उनके मन में यह आशंका थी कि कहीं वह ऐसे ही किसी दृश्य के हिस्सेदार न बन जाएं।
इस भाव ( Home minister Amit shah ) और डर के साथ वह राज्यसभा में खड़े हुए, लेकिन यह सभापति वेंकैया नायडू की कार्य कुशलता का ही नतीजा है कि विपक्ष के सभी साथियों ने पूरा सहयोग किया और ऐसी नौबत नहीं आई कि सदन की गरीमा पर कोई फर्क आए।