राजनीति

प्रणब दा के बयान से विपक्ष को झटका! विवादों से घिरे चुनाव आयोग की तारीफ की

पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने चुनाव आयोग की तारीफ की है
प्रणब दा – चुनाव आयोग ने शानदार तरीके से चुनाव संपन्न कराए
कार्यपालिका द्वारा नियुक्त तीनों आयुक्तों की भी की सराहना

May 21, 2019 / 12:12 pm

Mohit sharma

पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने की चुनाव आयोग की तारीफ, शानदार तरीके चुनाव कराने की कही बात

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के सात चरणों में हुए मतदान के दौरान चुनाव आयोग की भूमिका की विपक्ष ने खासी आलोचना की थी। आचार संहिता के उल्लंघन के मामलों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बार-बार क्लीन-चिट मिलने की बात भी मीडिया की सुर्खियों में छाई रही। लेकिन पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने चुनाव आयोग की तारीफ की है। प्रणब ने चुनाव आयोग के लिए शानदार तरीके से चुनाव संपन्न कराने की बात कही है।

पूर्व राष्ट्रपति सोमवार को दिल्ली में एक पुस्तक के विमोचन के कार्यक्रम में बोल रहे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि चुनाव आयुक्त सुकुमार सेन से लेकर अब तक के चुनाव आयुक्तों और आयोग ने बेहतर ढंग से काम किया है। प्रणब मुखर्जी ने कहा कि कार्यपालिका द्वारा नियुक्त तीनों आयुक्तों ने अपना काम बेहतर ढंग से निपटाया है।

दिल्ली: गैर भाजपा सरकार के गठन को लेकर विपक्षी दलों की बैठक आज, ये नेता नहीं होंगे शामिल

चुनाव आयोग पर पक्षपात पूर्ण कार्रवाई करने का आरोप

पूर्व राष्ट्रपति ने कहा कि चुनाव आयोग की आलोचना नहीं की जा सकती है। प्रणब मुखर्जी का यह बयान ऐसे समय आया है, जब चुनाव आयोग विपक्षी दलों के निशाने पर है। आपको बता दें कि प्रणब दा राष्ट्रपति बनने से पहले कांग्रेस के चाणक्य माने जाते थे। उन्होंने कई बार कांग्रेस को मुश्किल हालात से बाहर निकाला था। उनके चुनाव आयोग की तारीफ वाले बयान से एक दिन पहले ही राहुल गांधी ने चुनाव आयोग को आड़े हाथों लिया था। राहुल ने चुनाव आयोग पर पक्षपात पूर्ण कार्रवाई करने का आरोप लगाया था। सोशल मीडिया पर ट्वीट करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा था कि पीएम मोदी के सामने चुनाव आयोग ने सरेंडर कर दिया है। इसलिए चुनाव आयोग अब निष्पक्ष नहीं रह गया है।

एग्जिट पोल के बाद प्रियंका गांधी की पहली प्रतिक्रिया, कार्यकर्ताओं से अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील

आपको बता दें कि एग्जिट पोल आने के बाद विपक्षी पार्टियों में हलचल बढ़ गई है। देश में गैर भाजपा सरकार के गठन के लिए विपक्षी पार्टियों ने आज दिल्ली में बैठक बुलाई है।

Indian Politics से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर ..

Lok sabha election Result 2019 से जुड़ी ताज़ातरीन ख़बरों, LIVE अपडेट तथा चुनाव कार्यक्रम के लिए Download patrika Hindi News App.

Hindi News / Political / प्रणब दा के बयान से विपक्ष को झटका! विवादों से घिरे चुनाव आयोग की तारीफ की

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.