Holika Dahan: देश के अलग अलग इलाकों में हुआ होलिका दहन, देखें तस्वीरें
दअरलस, Yes बैंक के संस्थापक राणा कपूर ने ईडी अधिकारियों के साथ पूछताछ में बताया है कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मिलिंद देवड़ा ने उनको प्रियंका गांधी की पूर्व PM राजीव गांधी वाली वह पेंटिंग खरीदने के लिए मजबूर किया था, जिसकी कीमत दो करोड़ रुपए थी। आपको बता दें कि धन शोधन रोकथाम कानून में किसी भी आरोपी से मिले धन या उस धन से खरीदी गई कोई भी प्रोपर्टी जब्त करने का प्रावधान है। अब चूंकि पेंटिंग की एवज में राणा कपूर से प्राप्त 2 करोड़ रुपए में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने शिमला में कॉटेज खरीदा था। ऐसे में ईडी उसको अटैच कर सकती है। इसके लिए ईडी कांग्रेस नेता मिलिंद देवड़ा से भी पूछताछ कर सकती है।
कोरोना से निपटने को दिल्ली सरकार सजग, मेट्रो और DTC बसों को किया जा रहा संक्रमण मुक्त
वहीं, कांग्रेस का कहना है कि प्रियंका गांधी ने अगर मशहूर चित्रकार एमएफ हुसैन द्वारा बनाई गई पेंटिंग को राणा कपूर को बेचा दिया तो इसमें गलत जैसा क्या है। कांग्रेस ने यभी कहा कि इस पेंटिंग से मिले धन पर प्रियंका गांधी ने आयकर भी भरा है।