लेकिन उनके घर सीबीआई का छापा मारा जा रहा है। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि, पहले भी कई बार झूठे केसों के जरिए आम आदमी पार्टी के नेताओं के घरों और दफ्तरों पर छापेमारी की गई है, लेकिन कुछ नहीं मिला। ना पहले कुछ मिला और ना ही अब कुछ निकलेगा।
यह भी पढ़ें – क्यों मनीष सिसोदिया के घर पर CBI कर रही छापेमारी? जानिए क्या है पूरा मामला
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली का ना सिर्फ शिक्षा मॉडल बल्कि स्वास्थ्य मॉडल भी दुनियाभर में चर्चा का विषय बना हुआ है। उन्होंने कहा कि हाल में हमने देश को नंबर बन बनाने वाले मिशन का शुरुआत की है।
मेक इंडिया नंबर अभियान के जरिए आम आदमी पार्टी देश के 130 करोड़ लोगों को जोड़ने में जुटी है। इसको लेकर देशभर से अच्छा रिस्पॉन्स भी मिल रहा है। लेकिन कुछ लोगों को ये पसंद नहीं आ रहा है इसलिए छापेमारी के जरिए डराने की कोशिश की जा रही है।
लेकिन हम सीबीआई रेड का स्वागत करते हैं और इन अड़चनों से डरने वाले नहीं है। हमारा मकसद देश को नंबर वन बनाना है और इस काम में हम आगे बढ़ते रहेंगे।
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि, देश को दुनिया में नंबर बन बनाना है। ऐसे में आज ‘मैं एक नंबर जारी कर रहा हूं – 9510001000 ये मिस्ड कॉल नंबर है। जो-जो लोग इस विषय में जुड़ना चाहते हैं भारत को सबसे शक्तिशाली बनते देखना चाहते हैं वो इस नंबर पर मिस्ड कॉल करें।’
यह भी पढ़ें – CBI Raid: दिल्ली के डिप्टी CM मनीष सिसोदिया के घर पहुंची CBI की टीम, 20 ठिकानों पर चल रही छापेमारी