scriptअरविंद केजरीवाल ने जारी किया मिस्ड कॉल नंबर, भारत को नंबर वन देश देखने वालों से की घंटी बजाने की अपील | Delhi CM Arvidn Kejriwal Issues Mobile Number Says Do Missed Call Who Want to See India Become Nunber One Country | Patrika News
राजनीति

अरविंद केजरीवाल ने जारी किया मिस्ड कॉल नंबर, भारत को नंबर वन देश देखने वालों से की घंटी बजाने की अपील

आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री ने मनीष सिसोदिया के घर पर हो रही सीबीआई छापेमारी को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने कहा कि दिल्ली के शिक्षा मॉडल की चर्चा दुनिया में हो रही है, लेकिन कुछ लोगों को ये पसंद नहीं आ रहा है।

Aug 19, 2022 / 12:27 pm

धीरज शर्मा

Delhi CM Arvidn Kejriwal Issues Mobile Number Says Do Missed Call Who Want to See India Become Nunber One Country

Delhi CM Arvidn Kejriwal Issues Mobile Number Says Do Missed Call Who Want to See India Become Nunber One Country

दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के घर सीबीआई रेड को लेकर सिसायत गर्माई हुई है। बीजेपी और आम आदमी पार्टी के नेताओं के बीच बयानबाजी का दौर चल रहा है। इस बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान उन्होंने कहा कि दिल्ली के शिक्षा मॉडल की दुनिया में चर्चा हो रही है। दुनिया के सबसे शक्तिशाली देश के बड़े अखबार ने भी मनीष सिसोदिया के शिक्षा मॉडल को बेहतर बताया है। उनके घर सीबीआई छापेमार रही है, क्योंकि कुछ लोगों को दिल्ली के शिक्षा मॉडल से परेशानी है। इस दौरान दिल्ली सीएम ने एक नंबर भी जारी किया। इस नंबर पर उन लोगों को मिस्ड कॉल करने की अपील की जो भारत को नंबर वन देश या सबसे शक्तिशाली देश बनते देखना चाहते हैं।
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि, न्यू यॉर्क टाइम्स के फ्रंट पेज पर छपी खबर में मनीष सिसोदिया की फोटो छपी है। इसका मतलब है कि मनीष सिसोदिया को दिल्ली का नहीं भारत का नहीं दुनिया का सबसे अच्छा शिक्षा मंत्री बताया गया है।

लेकिन उनके घर सीबीआई का छापा मारा जा रहा है। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि, पहले भी कई बार झूठे केसों के जरिए आम आदमी पार्टी के नेताओं के घरों और दफ्तरों पर छापेमारी की गई है, लेकिन कुछ नहीं मिला। ना पहले कुछ मिला और ना ही अब कुछ निकलेगा।

यह भी पढ़ें – क्यों मनीष सिसोदिया के घर पर CBI कर रही छापेमारी? जानिए क्या है पूरा मामला

https://twitter.com/ArvindKejriwal?ref_src=twsrc%5Etfw

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली का ना सिर्फ शिक्षा मॉडल बल्कि स्वास्थ्य मॉडल भी दुनियाभर में चर्चा का विषय बना हुआ है। उन्होंने कहा कि हाल में हमने देश को नंबर बन बनाने वाले मिशन का शुरुआत की है।

मेक इंडिया नंबर अभियान के जरिए आम आदमी पार्टी देश के 130 करोड़ लोगों को जोड़ने में जुटी है। इसको लेकर देशभर से अच्छा रिस्पॉन्स भी मिल रहा है। लेकिन कुछ लोगों को ये पसंद नहीं आ रहा है इसलिए छापेमारी के जरिए डराने की कोशिश की जा रही है।

लेकिन हम सीबीआई रेड का स्वागत करते हैं और इन अड़चनों से डरने वाले नहीं है। हमारा मकसद देश को नंबर वन बनाना है और इस काम में हम आगे बढ़ते रहेंगे।


अरविंद केजरीवाल ने कहा कि, देश को दुनिया में नंबर बन बनाना है। ऐसे में आज ‘मैं एक नंबर जारी कर रहा हूं – 9510001000 ये मिस्ड कॉल नंबर है। जो-जो लोग इस विषय में जुड़ना चाहते हैं भारत को सबसे शक्तिशाली बनते देखना चाहते हैं वो इस नंबर पर मिस्ड कॉल करें।’

यह भी पढ़ें – CBI Raid: दिल्ली के डिप्टी CM मनीष सिसोदिया के घर पहुंची CBI की टीम, 20 ठिकानों पर चल रही छापेमारी

Hindi News / Political / अरविंद केजरीवाल ने जारी किया मिस्ड कॉल नंबर, भारत को नंबर वन देश देखने वालों से की घंटी बजाने की अपील

ट्रेंडिंग वीडियो