दिल्ली में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच हो रहे विधानसभा सत्र को लेकर अहम निर्देश जारी किए गए हैं। दरअसल विधानसभा सत्र के दौरान सभी विधायकों के लिए मास्क पहनना अनिवार्य होगा। ये जानकारी जारी किए गए बुलेटिन में दी गई है।
इसके साथ ही सभी विधायकों को सत्र में शामिल होने से पहले कोविड टीके की दोनों खुराक लगवाने का प्रमाणपत्र दिखाना होगा या कोविड-19 की नेगेटिव जांच रिपोर्ट दिखानी होगी, जो 48 घंटे से अधिक पुरानी नहीं होनी चाहिए।
यह भी पढ़ें – Delhi MLA Salary Hike: दिल्ली के 70 विधायकों को जल्द मिलेगी 90 हजार रुपए सैलरी, जानिए अभी कितना और कैसे मिलता है वेतन इन विधेयकों पर लग सकती है मुहर
विधानसभा सत्र को दौरान जिस विधेयक पर सबकी नजरें टिकी हैं वो है विधायकों के वेतन में बढ़ोतरी वाला बिल।
दरअसल विधायकों का वेतन बढ़ाने के लिए 6 साल बाद केंद्रीय गृह मंत्रालय से मंजूरी मिल गई है। यह मामला 6 साल से लटका हुआ था। दिल्ली में अब विधायकों का वेतन (बेसिक) 12 हजार से बढ़कर 30 हजार हो जाएगा। अगर इसमें सभी भत्ते मिला दें तो यह 90 हजार तक पहुंच जाएगा जो अबतक 54 हजार है।
विधानसभा सत्र के दौरान एक और महत्वपूर्ण विधेयक पेश किया जा सकता है। इस सत्र में सरकार अग्निपथ योजना के खिलाफ प्रस्ताव भी ला सकती है।
विधानसभा अगर ऐसा प्रस्ताव लाती है तो उसपर चर्चा भी हो सकती है। हालांकि पंजाब की आप सरकार विधानसभा में इस विवादित योजना के खिलाफ प्रस्ताव पारित कर चुकी है।
दिल्ली विधानसभा का दो दिवसीय सत्र हंगामेदार होने की संभावना है। इसमें एमसीडी एकीकरण का मुद्दा भी उठ सकता है। दिल्ली में जल संकट और बारिश की वजह से होने वाले जलभराव को लेकर भी विपक्ष सरकार को घेर सकता है।
यह भी पढ़ें – दिल्ली और पंजाब में दी जा रही मुफ्त बिजली, गुजरात में क्यों नहीं?: केजरीवाल