scriptदिल्ली विधानसभा का दो दिवसीय सत्र आज से होगा शुरू, विधायकों की सैलरी समेत कई विधेयकों को मिल सकती है मंजूरी | Delhi Assembly Session Starts From Today Bill Related To MLAs Salary Can Approved | Patrika News
राजनीति

दिल्ली विधानसभा का दो दिवसीय सत्र आज से होगा शुरू, विधायकों की सैलरी समेत कई विधेयकों को मिल सकती है मंजूरी

दिल्ली विधानसभा का दो दिवसीय सत्र आज से शुरू हो रहा है। ये विधानसभा का मानसून सत्र है। माना जा रहा है कि इस सत्र में केजरीवाल सरकार कई विधेयक पेश करेगी, इनमें सबसे महत्वपूर्ण विधेयक विधायकों के वेतन में बढ़ोतरी से जुड़ा है।

Jul 04, 2022 / 10:31 am

धीरज शर्मा

Delhi Assembly Session Starts From Today Bill Related To MLAs Salary Can Approved

Delhi Assembly Session Starts From Today Bill Related To MLAs Salary Can Approved

दिल्ली विधानसभा का मानसून सत्र आज से शुरू हो रहा है। दो दिवसीय इस सत्र में विधायकों के वेतन समेत कई बिल पेश किए जाएंगे। विधानसभा का सत्र सुबह 11 बजे से शुरू होगा। यह सत्र चार और पांच जुलाई को चलना है। ऐसे में केजरीवाल सरकार की कोशिश रहेगी की महत्वपूर्ण विधेयकों को इस सत्र में पास कराया जाए। विधानसभा ने बुलेटिन जारी कर बताया है कि दिल्ली सरकार विधायकों का वेतन बढ़ाने के लिए विधेयक पेश करेगी। ये विधेयक काफी लंबे समय से अटका हुआ है। हाल में इसको केंद्रीय गृहमंत्रालय से मंजूरी मिल चुकी है।
कोविड प्रोटोकॉल के साथ चलेगा सत्र
दिल्ली में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच हो रहे विधानसभा सत्र को लेकर अहम निर्देश जारी किए गए हैं। दरअसल विधानसभा सत्र के दौरान सभी विधायकों के लिए मास्क पहनना अनिवार्य होगा। ये जानकारी जारी किए गए बुलेटिन में दी गई है।

इसके साथ ही सभी विधायकों को सत्र में शामिल होने से पहले कोविड टीके की दोनों खुराक लगवाने का प्रमाणपत्र दिखाना होगा या कोविड-19 की नेगेटिव जांच रिपोर्ट दिखानी होगी, जो 48 घंटे से अधिक पुरानी नहीं होनी चाहिए।

यह भी पढ़ें – Delhi MLA Salary Hike: दिल्ली के 70 विधायकों को जल्द मिलेगी 90 हजार रुपए सैलरी, जानिए अभी कितना और कैसे मिलता है वेतन

इन विधेयकों पर लग सकती है मुहर
विधानसभा सत्र को दौरान जिस विधेयक पर सबकी नजरें टिकी हैं वो है विधायकों के वेतन में बढ़ोतरी वाला बिल।
दरअसल विधायकों का वेतन बढ़ाने के लिए 6 साल बाद केंद्रीय गृह मंत्रालय से मंजूरी मिल गई है। यह मामला 6 साल से लटका हुआ था। दिल्ली में अब विधायकों का वेतन (बेसिक) 12 हजार से बढ़कर 30 हजार हो जाएगा। अगर इसमें सभी भत्ते मिला दें तो यह 90 हजार तक पहुंच जाएगा जो अबतक 54 हजार है।
अग्निपथ भर्ती योजना के खिलाफ प्रस्ताव
विधानसभा सत्र के दौरान एक और महत्वपूर्ण विधेयक पेश किया जा सकता है। इस सत्र में सरकार अग्निपथ योजना के खिलाफ प्रस्ताव भी ला सकती है।

विधानसभा अगर ऐसा प्रस्ताव लाती है तो उसपर चर्चा भी हो सकती है। हालांकि पंजाब की आप सरकार विधानसभा में इस विवादित योजना के खिलाफ प्रस्ताव पारित कर चुकी है।
इन मुद्दों पर चर्चा या बहस
दिल्ली विधानसभा का दो दिवसीय सत्र हंगामेदार होने की संभावना है। इसमें एमसीडी एकीकरण का मुद्दा भी उठ सकता है। दिल्ली में जल संकट और बारिश की वजह से होने वाले जलभराव को लेकर भी विपक्ष सरकार को घेर सकता है।

यह भी पढ़ें – दिल्ली और पंजाब में दी जा रही मुफ्त बिजली, गुजरात में क्यों नहीं?: केजरीवाल

Hindi News / Political / दिल्ली विधानसभा का दो दिवसीय सत्र आज से होगा शुरू, विधायकों की सैलरी समेत कई विधेयकों को मिल सकती है मंजूरी

ट्रेंडिंग वीडियो