scriptकांग्रेस ने पूछा पीएम मोदी से बड़ा सवाल, जब डोनाल्ड ट्रंप का भारत दौरा आधिकारिक नहीं तो किसने बुलाया | Congress raises questions as Trump Visit is unofficial, PM Modi should answer | Patrika News
राजनीति

कांग्रेस ने पूछा पीएम मोदी से बड़ा सवाल, जब डोनाल्ड ट्रंप का भारत दौरा आधिकारिक नहीं तो किसने बुलाया

निजी संस्था द्वारा आयोजित किया जा रहा है नमस्ते ट्रंप कार्यक्रम (US President Donald Trump India Visit)।
कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला (Randeep Singh Surjewala) ने पीएम मोदी (PM Modi) से किए सवाल।
पूछा- कब भेजा न्योता, क्यों सरकार कर रही है 120 करोड़ का खर्चा।

डोनाल्ड ट्रंप और नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)

डोनाल्ड ट्रंप और नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)

नई दिल्ली। बतौर अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की पहली भारत यात्रा (US President Donald Trump India Visit) को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। ट्रंप के इस दौरे को लेकर कांग्रेस पार्टी ने बड़ा सवाल खड़ा किया है और पूछा है कि अगर अमरीकी राष्ट्रपति का यह दौरा आधिकारिक नहीं है, तो सरकार निजी कार्यक्रम पर करोड़ों रुपये क्यों खर्च कर रही है। कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला (Randeep Singh Surjewala) ने ट्वीट कर सरकार पर निशाना साधा।
Big News: पूर्व मुख्यमंत्री के निजी सचिव के ठिकानों पर आयकर विभाग की छापेमारी में 2000 करोड़ का खुलासा

कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने ट्वीट कर पूछा, “प्रिय प्रधानमंत्री, भारतीय विदेश मंत्रालय (MEA) द्वारा दी गई दिलचस्प खबर। कृपया बताएं: 1. डोनाल्ड ट्रंप अभिनंदन समिति (donald trump abhinandan samiti) का अध्यक्ष कौन हैं? 2. अमरीकी राष्ट्रपति को कब आमंत्रण भेजा गया और कब स्वीकार किया गया? 3. क्यों राष्ट्रपति ट्रंप तब कह रहे थे कि आपने वादा किया है 70 लाख लोगों के साथ भव्य कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा?”
https://twitter.com/rssurjewala/status/1230497297173229568?ref_src=twsrc%5Etfw
सुरजेवाला ने अगले ट्वीट में लिखा, “प्रिय प्रधानमंत्री (Prime Minister Narendra Modi), 4. तब गुजरात सरकार क्यों किसी अज्ञात निजी संस्था द्वारा आयोजित तीन घंटे के कार्यक्रम के लिए 120 करोड़ रुपये खर्च कर रही है? भारत अपने यहां आने वाले गणमान्य लोगों को महत्व देता है लेकिन ध्यान दें- कूटनीति सरकार का गंभीर कार्य है न कि फोटो खिंचाने और इवेंट मैनेजमेंट रणनीति की एक श्रृंखला।”
डोनाल्ड ट्रंप के भारत दौरे से पहले अहमदाबाद नगर पालिका ने उठाया बड़ा कदम, शहर की झुग्गियों को

बता दें कि गुजरात की राजधानी अहमदाबाद (Ahmadabad) में अमरीकी राष्ट्रपत? डोनाल्ड ट्रंप ?? के भव्य स्वागत के लिए नमस्ते ट्राप नामक समारोह आयोजित किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि यह आयोजन दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम ‘मोटेरा स्टेडियम’ में किया जा रहा है, जिसमें एक लाख से ज्यादा लोग मौजूद रहेंगे।
इससे पहले बृहस्पतिवार को विदेश मंत्रालय द्वारा आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान MEA प्रवक्ता रवीश कुमार ने बताया था कि नमस्ते ट्रंप कार्यक्रम में किसे आमंत्रित किया जाना है और किसे नहीं, इसका निर्णय विदेश मंत्रालय नहीं ले रहा है। यह कार्यक्रम डोनाल्ड ट्रंप अभिनंदन समिति द्वारा किया जा रहा है और इसमें कौन आएगा या नहीं, यह फैसला उनका व्यक्तिगत है।

Hindi News / Political / कांग्रेस ने पूछा पीएम मोदी से बड़ा सवाल, जब डोनाल्ड ट्रंप का भारत दौरा आधिकारिक नहीं तो किसने बुलाया

ट्रेंडिंग वीडियो