दाती महाराज रेप केस को लेकर योग गुरु का तंज: भटक रहा है कुछ बाबाओं का ध्यान
क्या है मामला
दरअसल, वाकया 15 जून का है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अमृतसर से कांग्रेस के सांसद औजला रेलवे स्टेशन के औचक निरीक्षण पर निकले थे। इस दौरान जब सांसद यात्रियों से मुखातिब हुए तो टाटा मुरी एक्सप्रेस के यात्रियों ने उनसे ट्रेन के डिब्बों के शौचालयों में पानी न होने की शिकायत की। इससे पहले की सांसद ठीक से यात्रियों की समस्या सुन पाते कि ट्रेन चल पड़ी। तभी यात्रियों की परेशानी सुनने के लिए सांसद औजला ने जंजीर खींचकर ट्रेन को रोक लिया और शौचालयों में पानी भरवाया।
दाती महाराज केस: पीड़िता ने किया खुलासा, बाबा चरण सेवा के नाम पर करता है दुष्कर्म
यात्रियों से लिया फीडबैक
यही नहीं जब कांग्रेस सांसद ने जमीन पर बैठे यात्रियों का देखा तो उन्होंने एक माह के भीतर वहां कुर्सियां लगाने का निर्देश दिया। इसके साथ ही कांग्रेस सांसद ने रेलवे स्टेशन के टिकट काउंटर और वेटिंग हाल आदि का भी मुआयना कर यात्रियों से फीडबैक लिया। इस दौरान कांग्रेस सांसद ने रेलवे के डीआरएम को फोन लगाकर टॉयलेट में पानी समेत अन्य व्यवस्थाएं दुरुस्त करने को कहा। डीआरएम ने जल्द बाधित सुविधाओं को सुचारू करने का आश्वासन दिया।