ये भी पढ़ें: मन की बात 2.0 में मोदी ने कहा- ‘खत के जरिए आज तक किसी ने अपने पीएम से कुछ नहीं मांगा’
..नहीं होती सैकड़ों बच्चों की चमकी बुखार से मौत
उपेंद्र कुशवाहा के मुताबिक नीतीश कुमार पिछले 14 साल से बिहार की सत्ता पर काबिज है। लेकिन स्वास्थ्य के क्षेत्र में उन्होंने कुछ भी नहीं किया है। आज बिहार की स्वास्थ्य सुविधा अच्छी होती तो चमकी बुखार से सैकड़ों बच्चों की मौत नहीं होती। सरकार की नाकामी छिपाने के लिए स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे से इस्तीफा मांगा जा रहा है। नीतीश कुमार खुद से बचने के लिए नए-नए हथकंडे अपनाना चाहते रहते हैं। लेकिन इस बार बिहार की जनता उन्हें माफ नहीं करने वाली है। गरीब परिवार के बच्चे इसमें ज्यादा प्रभावित हुए हैं। इस दुखद घटना के बाद नीतीश कुमार को नैतिकता के आधार पर इस्तीफा सौंप देना चाहिए।
ये भी पढ़ें: जायरा वसीम के एक्टिंग छोड़ने पर बोले उमर अब्दुल्ला- ये उनका फैसला, हम सवाल उठाने वाले कौन ?
29 जून को दिया था धरना
बता दें कि रालोसपा अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा मुजफ्फरपुर में इंस्फेलाइटिस बुखार से बच्चों की मौत को लेकर 29 जून को धरना पर बैठे थे। कुशवाहा चमकी बुखार से मौत के लिए बिहार सरकार की नाकामी बता रहे हैं। उन्होंने कहा कि बिहार में स्वास्थ्य के क्षेत्र में कुछ भी काम नहीं किया गया है।