scriptकैप्‍टन अमरिंदर सिंह ने मोदी को लिखा खत, कृषि ऋण माफी पर विचार करे केंद्र | Capt. Amarinder Singh writes letter to Modi Center think on Agriculture Debt Waiver | Patrika News
राजनीति

कैप्‍टन अमरिंदर सिंह ने मोदी को लिखा खत, कृषि ऋण माफी पर विचार करे केंद्र

पंजाब के मुख्‍यमंत्री अमरिंदर सिंह ने पीएम नरेंद्र मोदी को लिखा खत
पीएम फसल बीमा योजना में संशोधन की मांग की
केंद्र सरकार संपूर्ण कृषि ऋण माफी की योजना पर करे काम

Jun 05, 2019 / 01:16 pm

Dhirendra

punjab

कैप्‍टन अमरिंदर सिंह ने मोदी को लिखा खत, कृषि ऋण माफी पर विचार करे केंद्र

नई दिल्‍ली। पंजाब के मुख्‍यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक पत्र लिखा है। अपने पत्र में उन्‍होंने पीएम मोदी से केंद्रीय कृषि मंत्रालय के जरिए प्रधान मंत्री फसल बीमा योजना में संशोधन की मांग की है। साथ ही उन्‍होंने कृषि ऋण माफी योजना को प्रभावी बनाने के लिए जरूरी कदम उठाने का अनुरोध किया है।
https://twitter.com/ANI/status/1136149186414596096?ref_src=twsrc%5Etfw
राष्‍ट्रीय स्‍तर की हो ऋण माफी योजना

मुख्‍यमंत्री अमरिंदर सिंह ने पीएम से कहा है कि देश भर के किसानों की मदद के लिए राष्ट्रीय स्तर पर कृषि ऋण माफी पर विचार करने की जरूरत है। उन्‍होंने कहा है कि केंद्रीय कृषि मंत्रालय को इस विषय को प्राथमिकता से लेने की जरूरत है। ताकि राष्‍ट्रीय स्‍तर पर कृषि ऋण माफी योजना पर अमल हो सके।
TDP नेता श्रीनिवास ने चंद्रबाबू नायडू से कहा- ‘नहीं संभाल पाऊंगा लोकसभा में पार्टी व्हिप का पद’

अमरिंदर ने किया था ऋण माफी का वादा

बता दें कि दो साल पहले पंजाब में हुए विधानसभा चुनाव में मुख्‍यमंत्री अमरिंदर सिंह ने किसानों से कृषि ऋण माफ करने का वादा किया था। इसका लाभ विधानसभा चुनाव के दौरा कांग्रेस को मिला था। प्रचंड बहुमत के साथ कैप्‍टन अमरिंदर की सत्‍ता में वापसी हुई थी। पंजाब विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की जीत के पीछे कृषि ऋण वापसी की योजना को अहम कारक माना गया था।
BJP-JDU में गतिरोध से RJD को मिल गया चुनावी सदमे से उबरने का मौका?

amrinder

केंद्र के बगैर संपूर्ण कृषि ऋण माफी संभव नहीं

दो साल पहले सत्‍ता में वापसी के बाद उन्‍होंने अपने वादों पर अमल करने के लिए ऋण माफी योजना पर काम शुरू कर दिया था। कृषि ऋण माफी योजना पर अमल भी जारी है। लेकिन वादों के अनुरूप संपूर्ण कृषि ऋण माफी पर अमल केंद्र के सहयोग बगैर संभव नहीं है। ऐसा इसलिए कि संपूर्ण कृषि माफी की स्थिति में बजट पर सीधा असर पड़ सकता है। इसलिए सीएम ने पीएम मो खत लिखकर राष्‍ट्रीय स्‍तर पर कृषि ऋण माफी की दिशा में जरूरी कदम उठाने का आग्रह किया है।
महबूबा ने केंद्र पर साधा निशाना, अमित शाह कर रहे हैं कश्‍मीर को बांटने की हिमाकत

14 दिसंबर, 2017 को जारी की थी पहली किस्‍त

दो साल पहले किसानों की कर्जमाफी के मुद्दे पर सीएम अमरिंदर सिंह को किसानों की नाराजगी का सामना करना पड़ा था। किसानों के दबाव को देखते हुए उन्‍होंने कृषि ऋण माफी की पहली किस्त 14 दिसंबर, 2017 को जारी की थी।
punjab
गिरवी जमीन की नहीं होगी कुर्की

इससे पहले फसल का सही दाम न मिलने और कर्ज से दबे किसानों द्वारा खुदकुशी की घटनाओं में इजाफे के मद्देनजर मई, 2017 में पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने कर्ज में डूबे किसानों से खुदकुशी नहीं करने की अपील की थी। साथ ही उन्‍होंने आश्वासन दिया था कि सरकार कर्ज माफी के अपने चुनावी वादे को पूरा करने की दिशा में काम कर रही है। उन्होंने कहा था कि किसानों की गिरवी जमीन की कुर्की नहीं होगी।

Hindi News / Political / कैप्‍टन अमरिंदर सिंह ने मोदी को लिखा खत, कृषि ऋण माफी पर विचार करे केंद्र

ट्रेंडिंग वीडियो