बीजेपी नेता ने कहा कि अब आम आदमी पार्टी ना तो ईमानदारी और ना ही बिरादरी बल्कि आबकारी नीति में हुई गड़बड़ी पर जवाब दें।
वहीं बीजेपी के नेता परवेश साहेब सिंह वर्मा ने कहा कि, शराब नीति को लेकर बनाई गई कमेटी ने कहा कि आप शराब बेचने को लेकर प्रचार नहीं कर सकते। लेकिन केजरीवाल सरकार ने प्रचार किया एक पेटी के साथ एक पेटी फ्री दी जा रही है। कमेटी की रिपोर्ट के मुताबिक ऐसे प्रचार पर रोक थी।
उन्होने कहा कि शराब नीति के तहत उत्पादक और वितरक एक ही नहीं हो सकते हैं, लेकिन केजरीवाल की नई शराब नीति में ये दोनों एक ही थे। कमेटी रिपोर्ट में कहा गया कि, कर्नाटक में जिस तरह सरकार होलसेल का काम करती है, वो दिल्ली में भी होना चाहिए। लेकिन यहां ऐसा नहीं हुआ।
यह भी पढ़ें – मनीष सिसोदिया के BJP जॉइन करने वाले मैसेज पर भाजपा का पलटवार, बोले- जेल जाने की बारी आई तो महाराणा की याद सताई
बीजेपी ने आरोप लगाया कि, आम आदमी पार्टी ने शराब नीति में कई नियमों का उल्लंघन किया है। एक ही कंपनी को तीन जोन का वितरण दिया गया है। यही नहीं इसके साथ ही शराब नीति में हुई गड़बड़ी के कारण ही सरकार को 6500 करोड़ रुपए का घाटा हुआ है। इसका जवाब केजरीवाल सरकार को देना होगा। केजरीवाल सरकार सिर्फ दिल्ली की सरकार को गुमराह कर रही है। उनसे पूछो केमेस्ट्री का सवाल तो देते हैं हिस्ट्री का जवाब।