scriptAAP के आरोपों पर BJP का पलटवार, बोले- नई शराब नीति में तय मानकों का हुआ उल्लंघन, अरविंद केजरीवाल दें सही जवाब | BJP Leader Sudhanshu Trivede and Parvesh Singh Attack On Aam Aadmi Party On Delhi Excise Policy Case | Patrika News
राजनीति

AAP के आरोपों पर BJP का पलटवार, बोले- नई शराब नीति में तय मानकों का हुआ उल्लंघन, अरविंद केजरीवाल दें सही जवाब

बीजेपी ने आम आदमी पार्टी के आरोपों पर पलटवार किया है। बीजेपी नेता सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि दिल्ली की आबकारी नीति में गड़बड़ी की गई। उन्होंने कहा कि, नई शराब नीति में तय मानकों का उल्लंघन किया गया। बीजेपी नेता ने कहा कि, एक्साइज डिपार्टमेंट न 25 अक्टूबर 2021 को नोटिस के जरिए पूछे गए, लेकिन आम आदमी पार्टी की सरकार की ओर से कोई जवाब नहीं दिया गया। आम आदमी पार्टी के नेता ना भ्रम फैला रही है, बल्कि झूठ भी बोल रही है।

Aug 23, 2022 / 12:35 pm

धीरज शर्मा

BJP Leader Sudhanshu Trivede and Parvesh Singh Attack On Aam Aadmi Party On Delhi Excise Policy Case

BJP Leader Sudhanshu Trivede and Parvesh Singh Attack On Aam Aadmi Party On Delhi Excise Policy Case

शराब नीति में मैन्यूफैक्चरर भी यही हैं, रिटेलर भी यही हैं और डिस्ट्रीब्यूटर भी यही हैं। उन्होंने अरविंद केजरीवाल से आबकारी नीति पर जवाब भी मांगा है। उन्होंने कहा कि, आप सरकार ने शराब माफियाओं को 144 करोड़ रुपए वापस किया, जबकि शराब पॉलिसी के मुताबिक किसी को भी पैसा वापस नहीं दिया जा सकता है। लेकिन आम आदमी पार्टी ने किया। जबकि किसी छोटो व्यापारी को इन्होंने एक रुपया भी वापस नहीं किया।


बीजेपी नेता ने कहा कि अब आम आदमी पार्टी ना तो ईमानदारी और ना ही बिरादरी बल्कि आबकारी नीति में हुई गड़बड़ी पर जवाब दें।



वहीं बीजेपी के नेता परवेश साहेब सिंह वर्मा ने कहा कि, शराब नीति को लेकर बनाई गई कमेटी ने कहा कि आप शराब बेचने को लेकर प्रचार नहीं कर सकते। लेकिन केजरीवाल सरकार ने प्रचार किया एक पेटी के साथ एक पेटी फ्री दी जा रही है। कमेटी की रिपोर्ट के मुताबिक ऐसे प्रचार पर रोक थी।

उन्होने कहा कि शराब नीति के तहत उत्पादक और वितरक एक ही नहीं हो सकते हैं, लेकिन केजरीवाल की नई शराब नीति में ये दोनों एक ही थे। कमेटी रिपोर्ट में कहा गया कि, कर्नाटक में जिस तरह सरकार होलसेल का काम करती है, वो दिल्ली में भी होना चाहिए। लेकिन यहां ऐसा नहीं हुआ।

यह भी पढ़ें – मनीष सिसोदिया के BJP जॉइन करने वाले मैसेज पर भाजपा का पलटवार, बोले- जेल जाने की बारी आई तो महाराणा की याद सताई

https://twitter.com/SudhanshuTrived?ref_src=twsrc%5Etfw

बीजेपी ने आरोप लगाया कि, आम आदमी पार्टी ने शराब नीति में कई नियमों का उल्लंघन किया है। एक ही कंपनी को तीन जोन का वितरण दिया गया है। यही नहीं इसके साथ ही शराब नीति में हुई गड़बड़ी के कारण ही सरकार को 6500 करोड़ रुपए का घाटा हुआ है। इसका जवाब केजरीवाल सरकार को देना होगा। केजरीवाल सरकार सिर्फ दिल्ली की सरकार को गुमराह कर रही है। उनसे पूछो केमेस्ट्री का सवाल तो देते हैं हिस्ट्री का जवाब।
इससे पहले बीजेपी सांसद परवेश साहिब सिंह ने एक ट्वीट कर दिल्ली सरकार पर निशाना साधा था। उन्होंने ट्वीट किया कि दिल्ली के युवाओं ने मनीष सिसोदिया से सवाल किया। स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी, 500 नए स्कूल, 20 नए कॉलेज, नए अस्पताल, युवाओं के 12 लाख रोजगार कहां है ? फिर अरविंद केजरीवाल ने कहा मनीष कुछ ऐसा इलाज कर ध्यान लोगों का कहीं और लग जाए फिर मनीष सिसोदिया ने गलियों में शराब की दुकान खोल दी।


Hindi News / Political / AAP के आरोपों पर BJP का पलटवार, बोले- नई शराब नीति में तय मानकों का हुआ उल्लंघन, अरविंद केजरीवाल दें सही जवाब

ट्रेंडिंग वीडियो