scriptजानें किसको सौंपी गई थी ज्योतिरादित्य सिंधिया को BJP में लाने की जिम्मेदारी? फिर ऐसे लिखी गई पटकथा | BJP entrusted Zafar Islam to make Jyotiraditya Scindia join BJP | Patrika News
राजनीति

जानें किसको सौंपी गई थी ज्योतिरादित्य सिंधिया को BJP में लाने की जिम्मेदारी? फिर ऐसे लिखी गई पटकथा

ज्योतिरादित्य सिंधिया बुधवार को भारतीय जनता पार्टी ( BJP ) में शामिल हुए
भारतीय जनता पार्टी अध्यक्ष JP नड्डा ने सिंधिया को भाजपा की सदस्यता दिलाई
सिंधिया को भाजपा ज्वाइन कराने में जफर इस्लाम का सबसे बड़ा रोल माना जा रहा

Mar 11, 2020 / 06:00 pm

Mohit sharma

जानें किसको सौंपी गई थी ज्योतिरादित्य सिंधिया को BJP में लाने की जिम्मेदारी?

जानें किसको सौंपी गई थी ज्योतिरादित्य सिंधिया को BJP में लाने की जिम्मेदारी?

नई दिल्ली। मध्यप्रदेश के कद्दावर नेता और पूर्व सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ( Jyotiraditya Scindia ) बुधवार को यहां भारतीय जनता पार्टी ( BJP ) में शामिल हो गए।

BJP अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ( BJP President JP Nadda ) ने सिंधिया को भाजपा की सदस्यता दिलाई। इससे पहले वह अपराह्न् 12.30 बजे पार्टी में शामिल होने वाले थे, लेकिन बाद में समय आगे बढ़ा दिया गया।

सिंधिया को भाजपा ज्वाइन कराने में जिस शख्स का सबसे बड़ा रोल माना जा रहा है, उसका नाम जफर इस्लाम ( Zafar islam ) है।

ज्योतिरादित्य के इस्तीफे पर क्या बोलीं बुआ यशोधरा सिंधिया? नटवर ने कहा- माधवराव होते देश के PM

 

https://twitter.com/hashtag/JyotiradityaMScindia?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

दरअसल, भारतीय जनता पार्टी ने ज्योतिरादित्य सिंधिया को भाजपा ज्वाइन कराने की जिम्मेदारी पार्टी के ही नेता जफर इस्लाम को सौंपी थी।

इस बीच जफर ने भी भाजपा हाईकमान से मिली जिम्मेदारी को बखूबी निभाया और पार्टी में अपना कद भी उंचा किया। दरअसल, जफर इस्लाम भाजपा के प्रवक्ता हैं।

भाजपा में आने से पहले जफर एक विदेशी बैंक में बैंक में काम करते थे। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से प्रभावित होकर उन्होंने भाजपा का दामन थाम लिया।

जिसके बाद भाजपा ने उनको पार्टी का राष्ट्रीय प्रवक्ता बनाया।

…अब यह मुमकिन नहीं था, ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इस्तीफे में सोनिया को बताई अपनी तकलीफ

 

c.png

राजमाता विजयाराजे का अधूरा सपना पूरा करने के लिए भाजपा में शामिल होंगे ज्योतिरादित्य सिंधिया?

स्वभाव से मृदुभाषी की भाजपा में मजबूत पकड़ बताई जाती है। यहां तक कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी उनके अच्छे संबंध हैं।

वहीं, दूसरी ज्योतिरादित्य सिंधिया से भी जफर इस्लाम के नजदीकी संबंध हैं। यही वजह है कि सिंधिया को भाजपा में लाने की जिम्मेदारी जफर को ही सौंपी गई थी।

Hindi News / Political / जानें किसको सौंपी गई थी ज्योतिरादित्य सिंधिया को BJP में लाने की जिम्मेदारी? फिर ऐसे लिखी गई पटकथा

ट्रेंडिंग वीडियो