Bihar Election: जानिए कौन हैं सबसे अमीर उम्मीदवार, पहले चरण में अनंत सबसे अमीर
पहले चरण के बिहार चुनाव ( Bihar Election ) में टॉप 10 सबसे अधिक करोड़पति राजद और फिर जदयू से।
मोकामा सीट से राजद के अनंत कुमार सिंह चुनाव मैदान में सबसे अमीर ( Richest candidates ) प्रत्याशी।
एडीआर रिपोर्ट के अनुसार मौजूदा बिहार विधानसभा के कुल 240 विधायकों में से 160 करोड़पति।
bihar election 2020: Bihar Assembly Election 2020 Date announce
पटना। बिहार विधानसभा ( Bihar Election ) चुनाव नजदीक आ चुके हैं और इसके साथ ही लोगों में अपने प्रत्याशियों की प्रोफाइल को लेकर उत्सुकता भी बढ़ती जा रही है। ऐसे में यह जानना बेहद जरूरी हो जाता है कि गरीब राज्यों की सूची में शुमार बिहार में चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों में करोड़पतियों ( Richest candidates ) की कोई कमी नहीं है। आलम यह है कि बिहार चुनाव के पहले चरण के मतदान में ताल ठोंकने वाले 1,065 उम्मीदवारों में से कम से कम 153 करोड़पति हैं।
इन प्रत्याशियों की संपत्ति 1 से लेकर 53 करोड़ रुपये के बीच है। तीन चरणों में होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव में पहले चरण का मतदान आगामी 28 अक्टूबर को होना है। जबकि इसके बाद 3 नवंबर को दूसरे चरण का और 10 नवंबर को तीसरे चरण का मतदान होगा।
सबसे अमीर प्रत्याशी बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में पटना के मोकामा विधानसभा सीट से राष्ट्रीय जनता दल के अनंत कुमार सिंह सबसे अमीर प्रत्याशी हैं। अनंत सिंह के पास 18 करोड़ की चल संपत्ति है, जबकि अचल संपत्ति कुल 50 करोड़ से ज्यादा है। अचल की कुल संपत्ति 68.50 करोड़ रुपये से ज्यादा है ।
इसके बाद दूसरे नंबर पर शेखपुरा जिले की बरबीघा सीट ने कांग्रेस प्रत्याशी गजानंद शाही का नाम आता है। 97 लाख रुपये की चल और 60 करोड़ से ज्यादा की अचल संपत्ति के मालिक गजानंद के पास कुल संपत्ति 61 करोड़ से ज्यादा है।
शीर्ष दस उम्मीदवारों में से अधिकतम चार राजद के हैं और तीन जद (यू) से और एक कांग्रेस, एलजेपी और आरएसएलपी से हैं। एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) की रिपोर्ट के अनुसार मौजूदा बिहार विधानसभा के कुल 240 विधायकों में से 160 विधायक करोड़पति हैं।
Hindi News / Political / Bihar Election: जानिए कौन हैं सबसे अमीर उम्मीदवार, पहले चरण में अनंत सबसे अमीर