scriptBihar Election Result 2020: तेजस्वी यादव के मामा व बसपा प्रत्‍याशी साधु यादव गोपालगंज सीट पर हारे | Bihar Election Result 2020: Tejashwi Yadav's maternal uncle and BSP candidate Sadhu Yadav lost in Gopalganj seat | Patrika News
राजनीति

Bihar Election Result 2020: तेजस्वी यादव के मामा व बसपा प्रत्‍याशी साधु यादव गोपालगंज सीट पर हारे

HIGHLIGHTS

Bihar Assembly Election Result 2020: लालू-राबड़ी शासन ( Lalu- Rabri Regime ) के चर्चित चेहरों में से एक अनिरूद्ध प्रसाद यादव ऊर्फ साधु यादव ( Anirudh alias Sadhu Yadav ) गोपालगंज सीट से हार गए हैं।
आरजेडी से अलग होकर बसपा में शामिल हुए साधु यादव भारतीय जनता पार्टी के उम्‍मीदवार सुभाष सिंह से 36,752 मतों के बड़े अंतर से हारे हैं।

Nov 10, 2020 / 09:34 pm

Anil Kumar

sadhu_yadav.png

Bihar Election Result 2020: Tejashwi Yadav’s maternal uncle and BSP candidate Sadhu Yadav lost in Gopalganj seat

पटना। बिहार विधानसभा चुनाव ( Bihar Assembly Election Result 2020 ) के आधे से अधिक परिणाम सामने आ चुके हैं और नीतीश कुमार की अगुवाई वाली एनडीए बहुमत से आगे निकल चुके हैं, तो वहीं सुबह विराट बढ़त बनाए तेजस्वी यादव की अगुवाई वाला महागठबंधन अब पिछड़ गया है। हालांकि एनडीए और महागठबंधन के बीच ज्यादा फासला नहीं है और कांटे की टक्कर दिखाई दे रहा है।

इन सबके बीच बिहार के कई ऐसे चर्चित चेहरे हैं जिन्हें इस चुनाव में करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा है। लालू-राबड़ी शासन ( Lalu- Rabri Regime ) के चर्चित चेहरों में से एक अनिरूद्ध प्रसाद यादव ऊर्फ साधु यादव ( Anirudh alias Sadhu Yadav ) गोपालगंज सीट से हार गए हैं। आरजेडी से अलग होकर बसपा में शामिल हुए साधु यादव भारतीय जनता पार्टी के उम्‍मीदवार सुभाष सिंह से 36,752 मतों के बड़े अंतर से हारे हैं।

Bihar Election Results 2020: चिराग ने लगाई JDU की लंका में आग, इन सीटों पर नुकसान के साथ तीसरे नंबर पहुंची पार्टी

सुभाष सिंह को 77,751 मत जबकि साधु यादव को 41,039 मत मिले। वहीं गोपालगंज सीट पर कांग्रेस प्रत्‍याशी आशिफ गफूर 36,460 वोटों के साथ तीसरे नंबर पर रहे।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x7xdr41

Hindi News / Political / Bihar Election Result 2020: तेजस्वी यादव के मामा व बसपा प्रत्‍याशी साधु यादव गोपालगंज सीट पर हारे

ट्रेंडिंग वीडियो