scriptBJP के दिग्गज नेता हुए Corona Positive, परिवार पर भी टूटा महामारी का कहर | Bihar BJP President Sanjay Jaiswal Corona Positive family member also infected | Patrika News
राजनीति

BJP के दिग्गज नेता हुए Corona Positive, परिवार पर भी टूटा महामारी का कहर

देशभर में लगातार बढ़ रहा Coronavirus का खतरा
Bihar में BJP President Sanjay Jaiswal हुए Corona Positive
जायसवाल के परिवार के सदस्यों में भी हुई कोरोना संक्रमण की पुष्टि

Jul 15, 2020 / 12:21 pm

धीरज शर्मा

Bihar BJP President Sanjay Jaiswal

बीजेपी नेता संजय जायसवाल को हुआ कोरोना, परिवार के सदस्यों में भी संक्रमण की पुष्टि

नई दिल्ली। देशभर में कोरोना वायरस ( coronavirus ) का असर लगातार बढ़ रहा है। बिहार में भी कोरोना वायरस के विस्फोट ने चिंताएं बढ़ा दी हैं। एक दिन पहले भाजपा ( BJP )के 75 नेताओं में संक्रमण की पुष्टि के बाद एक और बड़ी खबर सामने आई है। बिहार के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ( Sanjay Jaiswal ) में भी कोरोना संक्रमण ( Corona infected ) की पुष्टि हुई है।
खास बात यह है कि बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष के परिवार पर भी कोरोना महामारी का असर हुआ है। संजय जयसवाल के साथ-साथ उनकी पत्नी मंजू चौधरी जो खुद पेसे से डॉक्टर हैं और उनकी मां में भी कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है।
तेजी से अपनी चाल बदल रहा है मौसम, विभाग ने देश के इन राज्यों में अगले कुछ घंटों में भारी बारिश की जारी की चेतावनी

बिहार में चुनावी तैयारियों में जुटी भाजपा को एक के बाद एक बड़ा झटका लग रहा है। ये झटका सियासी तो नहीं लेकिन कोरोना महामारी का जरूर है। पार्टी के 75 नेताओं में कोरोना की पुष्टि के बाद अब प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल में कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।
संजय जायसवाल पश्चिमी चंपारण के ही रहने वाले हैं। इससे पहले पश्चिमी चंपारण में वहां के डीडीसी और डीएम के पीए भी कोरोना से संक्रमित पाए गए थे, लेकिन डीएम के पीए के पॉजिटिव होने की पुष्टि जिला प्रशासन नहीं कर रहा है।
इसके बाद सभी को क्वारंटाइन किया गया है। मंगलवार की शाम बिहार में एक साथ कोरोना के 1432 मरीज मिले। इसके साथ ही एक दिन में सबसे अधिक मरीज मिलने का रिकॉर्ड भी टूट गया है।
18 हजार के पार पहुंचा कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा

आपको बता दें कि बिहार में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 18853 पहुंच गया है। मंगलवार को कोरोना वायरस सबसे ज्यादा 162 मरीज पटना में मिले हैं।
कोरोना संकट के बीच जब डॉक्टर को कोरोना मरीज के लिए चलाना पड़ा ट्रैक्टर, जानें फिर लोगों ने किस तरह दिया अपना रिएक्शन

इन जिलों में लगातार बढ़ रहे कोरोना मरीज

इसके बाद पूर्वी चंपारण में 124, बेगूसराय में 114, नालंदा में 107, नवादा में 92, भागलपुर में 61 पॉजिटिव मरीज पाए गए. वहीं, सीवान में 55, पश्चिमी चंपारण में 58, मुजफ्फरपुर में 54, समस्तीपुर में 22, गया में 50 मरीज पॉजिटिव पाए गए. जबकि खगड़िया में 43, सारण में 37, मुंगेर में 48 और मधुबनी में 35 मरीज संक्रमित मिले हैं।
सिर्फ राजधानी पटना की बात करें तो यहां पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 2,281 हो गई है। हालांकि इनमें से 1,167 मरीज अबतक स्वस्थ भी हो चुके हैं जबकि 1,096 केस अब भी एक्टिव हैं।

Hindi News / Political / BJP के दिग्गज नेता हुए Corona Positive, परिवार पर भी टूटा महामारी का कहर

ट्रेंडिंग वीडियो