scriptBihar Assmebly Polls : दूसरे चरण के पहले 2 घंटे में 8 फीसदी वोटिंग | Bihar Assmebly Polls: 8 percent voting in first 2 hours of 2nd phase | Patrika News
राजनीति

Bihar Assmebly Polls : दूसरे चरण के पहले 2 घंटे में 8 फीसदी वोटिंग

पहले दो घंटे में 8.05 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने-अपने मताधिकार का प्रयेाग कर चुके हैं
बिहार के 17 जिलों के 94 विधानसभा क्षेत्रों में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान जारी

Nov 03, 2020 / 10:53 am

Saurabh Sharma

voting.jpeg

नई दिल्ली। बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के तहत मंगलवार को सुबह सात बजे से 17 जिलों के 94 विधानसभा क्षेत्रों में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान जारी है। मतदान के लिए सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था की गई है। कोरोना काल में हो रहे चुनाव को लेकर पूरी व्यवस्था की गई है। निर्वाचन आयोग के मुताबिक, पहले दो घंटे में 8.05 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने-अपने मताधिकार का प्रयेाग कर चुके हैं। सुबह मतदान केंद्र पर मतदाताओं की संख्या कम है, लेकिन आयोग के अधिकारियों का मानना है कि दिन चढऩे के बाद काफी संख्या में मतदाता मतदान केंद्र पहुचेंगे।

https://twitter.com/AHindinews/status/1323481392961892353?ref_src=twsrc%5Etfw

चुनाव आयोग के मुताबिक, इस चरण में 1,463 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला होना है, इनमें से 1316 पुरूष, 146 महिला और एक थर्ड जेंडर शामिल है। इस चरण के चुनाव में महाराजगंज विधानसभा क्षेत्र में सबसे अधिक 27 प्रत्याशी हैं जबकि दरौली विधानसभा क्षेत्र में सबसे कम चार प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं।

सामान्य विधानसभा क्षेत्रों में सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक जबकि कई इलाकों में सुबह सात बजे से शाम चार बजे तक ही मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे। सभी मतदान केन्द्रों पर सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है।

Hindi News / Political / Bihar Assmebly Polls : दूसरे चरण के पहले 2 घंटे में 8 फीसदी वोटिंग

ट्रेंडिंग वीडियो