भारत ग्रुप-ए में दूसरे पायदान पर
भारतीय टीम ने श्रीलंका के खिलाफ करो या मरो के मुकाबले में जीत के साथ महिला टी20 वर्ल्ड कप के ग्रुप-ए की पॉइंट्स टेबल में दो स्थानों की छलांग लगाई है। भारत अब चौथे से सीधे दूसरे स्थान पर पहुंच गया है। श्रीलंका के खिलाफ मैच से पहले भारत का नेट रन रेट -1.217 था, लेकिन अब श्रीलंका के खिलाफ 82 रनों की जीत ने भारत के नेट रन रेट को +0.576 कर दिया है। वहीं, ग्रुप में टॉप पर काबित ऑस्ट्रेलिया का नेट रन रेट +2.524 है।
श्रीलंका की टीम सेमीफाइनल की रेस से बाहर
ग्रुप-ए की पॉइंट्स टेबल में पाकिस्तान अब 2 अंक और नेट रन रेट +0.555 के साथ तीसरे पायदान पर है। वहीं, न्यूजीलैंड दो अंक और -0.050 के नेट रन रेट के साथ चौथे नंबर पर पहुंच गया है। जबकि ग्रुप में श्रीलंका की टीम अभी तक जीत का खाता नहीं खोल सकी है। श्रीलंकाई टीम अब तक खेले तीनों मैच हारी है और सेमीफाइनल की रेस से भी बाहर हो चुकी है। सेमीफाइनल से एक जीत दूर भारत
भारतीय टीम का अब अगला और आखिरी मुकाबला डिफेंडिंग चैंपियन ऑस्ट्रेलिया से है। भारत को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए हर हाल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत दर्ज करनी होगी। ये जीत ही भारत को सेमीफाइनल का टिकट दिला सकती है। अगर ऐसा नहीं हुआ तो भारत का सेमीफाइनल की रेस से बाहर होना लगभग तय मानिये।