scriptकांग्रेस को चुभ गई उद्धव सेना की यह बात! कहा- गठबंधन धर्म निभाएं, मीडिया में… | Congress objected Uddhav Thackeray Shiv Sena leaders comment on Haryana defeat | Patrika News
मुंबई

कांग्रेस को चुभ गई उद्धव सेना की यह बात! कहा- गठबंधन धर्म निभाएं, मीडिया में…

Congress on Shiv Sena UBT : हरियाणा चुनाव में कांग्रेस हार गई है और बीजेपी ने जीत की हैट्रिक लगाई है। जिसके बाद उद्धव की शिवसेना (UBT) के नेताओं ने कांग्रेस को रणनीति पर विचार करने की नसीहत दी।

मुंबईOct 09, 2024 / 09:07 pm

Dinesh Dubey

Congress vs Shiv Sena UBT
Maharashtra Election : हरियाणा में जीत की हैट्रिक लगाकर बीजेपी लगातार तीसरी बार राज्य में सरकार बनाएगी। वहीं हरियाणा विधानसभा चुनाव में जीत को लेकर आश्वस्त कांग्रेस को बड़ा झटका लगा और सत्ता में वापसी की उसकी सारी कोशिशें नाकाम हो गईं। बीजेपी ने राज्य में 48 सीटें जीतकर अब तक की अपनी सर्वश्रेष्ठ उपलब्धि हासिल की। बीजेपी की सीटों की संख्या कांग्रेस से 11 ज्यादा है।
इंडिया गठबंधन में कांग्रेस की सहयोगी शिवसेना (UBT) ने खुलकर बीजेपी की तारीफ की है। उद्धव ठाकरे की शिवसेना के नेताओं का कहना है कि जबरदस्त सत्ता विरोधी लहर के बावजूद सत्तारूढ़ बीजेपी अपनी सटीक रणनीतियों के कारण जीत गई। कांग्रेस को इस बारे में सोचना चाहिए।

रणनीति पर विचार करे कांग्रेस- उद्धव गुट

इस बीच, उद्धव गुट की नेता प्रियंका चतुर्वेदी ने कांग्रेस को बड़ी नसीहत दी है। बीजेपी को जीत की बधाई देते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी को अपनी रणनीति पर विचार करने की जरूरत है क्योंकि जहां भी उनकी सीधी लड़ाई बीजेपी से होती है, वह कमजोर पड़ जाती है।
शिवसेना (UBT) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा, “अभी नतीजे पूरी तरह से नहीं आए हैं, लेकिन जिस तरह से चीजें चल रही हैं, उससे लगता है कि इतनी एंटी-इनकंबेंसी के बावजूद अगर बीजेपी सरकार बना रही है, तो मैं उन्हें बधाई देती हूं… उन्होंने सत्ता विरोधी लहर के बीच इतने अच्छे से प्रचार किया कि गुस्से के बावजूद लोगों ने उन्हें वोट दिया, यानी बीजेपी पर भरोसा बनाये रखा। कहीं न कहीं कांग्रेस को भी अपनी रणनीति पर गौर करना होगा.. जब भी बीजेपी से कांग्रेस का सीधा मुकाबला होता है, तो वे कहां कमजोर पड़ जाते हैं, ऐसा क्यों है और इसपर काम करें…”
हालांकि प्रियंका चतुर्वेदी ने स्पष्ट कहा कि हरियाणा के नतीजों का महाराष्ट्र में होने वाले चुनाव पर असर नहीं पड़ेगा। उन्होंने आगे कहा, “महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव उन मुद्दों पर लड़ा जा रहा है जो हरियाणा से बिल्कुल अलग हैं। उन्होंने (बीजेपी) सिर्फ सत्ता के लिए पार्टियों और परिवारों को तोड़ा। उन्होंने चुनाव आयोग और संविधान का दुरुपयोग किया…महाराष्ट्र के उद्योग दूसरे राज्यों में ले जाया गया…महाराष्ट्र भावनाओं के आधार पर वोट करेगा…”
यह भी पढ़ें

हरियाणा की हार कहीं कांग्रेस को महाराष्ट्र में न पड़ जाए भारी! उद्धव गुट ने दिखाए तेवर, कर दी ये मांग

जयराम रमेश ने दिया करारा जवाब!

प्रियंका चतुवेर्दी के बयान पर कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने नाराजगी जताई है। जब पत्रकारों ने जयराम रमेश से प्रियंका चतुवेर्दी के बयान को लेकर सवाल पूछा तो उन्होंने कहा, ‘मैं आपको याद दिलाना चाहूंगा कि लोकसभा चुनाव में कांग्रेस महाराष्ट्र में पहले स्थान पर थी। गठबंधन धर्म यह है कि हम अपने मुद्दों पर आपस में चर्चा करें, न कि मीडिया से। महाराष्ट्र में हमारा गठबंधन है और इसे मजबूत करना हमारी जिम्मेदारी है। हम अपने सहयोगी के बारे में कुछ नहीं कहेंगे।”

संजय राउत पर नाना पटोले का पलटवार

वहीँ, कांग्रेस की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष नाना पटोले ने संजय राउत पर पलटवार किया। उन्होंने उद्धव गुट के नेता के बयान पर आपत्ति जताई। पत्रकारों से बात करते हुए कांग्रेस नेता ने कहा, संजय राउत ने किस आधार पर लिखा (सामना में लेख) और कहा मुझे नहीं पता, लेकिन सार्वजनिक रूप से गठबंधन पर इस तरह से आरोप लगाना सही नही है. उनके बयान से हमें आपत्ति है।  
हरियाणा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की शिकस्त पर शिवसेना (UBT) नेता संजय राउत ने कहा था, “…हरियाणा में इंडिया गठबंधन नहीं बन पाया क्योंकि कांग्रेस को लगता था कि वह अपने दम पर जीत जाएगी, तो उन्हें सत्ता में कोई और भागीदार नहीं चाहिए। कांग्रेस के नेता हुड्डा जी को लगा की वे ही जीतेंगे… मैं मानता हूं कि बीजेपी ने जो चुनाव लड़ा है वो बहुत ही बेहतरीन तरीके से लड़ा है। हारी हुई बाजी बीजेपी ने जीत ली है, ये मानना पड़ेगा… देश में कोई ऐसा नहीं कह रहा था कि बीजेपी आ रही है लेकिन बीजेपी आ गई… बीजेपी को मानना पड़ेगा।”

Hindi News / Mumbai / कांग्रेस को चुभ गई उद्धव सेना की यह बात! कहा- गठबंधन धर्म निभाएं, मीडिया में…

ट्रेंडिंग वीडियो