सुबह से ही दबाव में रहा बाजार Share Market Closing
सुबह बाजार (Share Market Closing) की शुरुआत ही गिरावट के साथ हुई। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों लाल निशान में थे। निफ्टी के IT, ऑटो, फाइनेंशियल सर्विसेज और प्राइवेट बैंक इंडेक्स में गिरावट देखी गई। हालांकि, रियल्टी इंडेक्स ने 1.5% से अधिक की तेजी दिखाई। इसके अलावा मीडिया, मेटल और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स जैसे सेक्टर्स ने कुछ समर्थन दिया।टॉप गेनर्स और लूजर्स
निफ्टी के टॉप गेनर्स में Cipla, Hindalco, ITC, LT, और Reliance शामिल थे। वहीं, Titan, BPCL, JSW Steel, Tech Mahindra और HDFC Life में सबसे ज्यादा गिरावट दर्ज की गई।अंतरास्ट्रीय संकेतों का असर
शुक्रवार को विदेशी निवेशकों (FIIs) ने बाजार में जबरदस्त खरीदारी की थी, जिससे शेयर बाजार (Share Market Closing) में तेजी का माहौल था। हालांकि, सोमवार को गिफ्ट निफ्टी 50 अंकों की गिरावट पर खुला। अमेरिका के बाजार भी मिले-जुले संकेत दे रहे थे। नैस्डैक ने इंट्राडे में लाइफ हाई छूकर 25 अंकों की बढ़त हासिल की, लेकिन डाओ लगातार 7वें दिन गिरावट के साथ बंद हुआ।कमोडिटी बाजार में हलचल
कमोडिटी बाजार (Share Market Closing) में कच्चा तेल डेढ़ प्रतिशत बढ़कर 74 डॉलर के पार पहुंच गया, जो तीन सप्ताह का उच्च स्तर है। वहीं, सोना 35 डॉलर गिरकर 2,670 डॉलर और चांदी 2% गिरकर 31 डॉलर पर बंद हुई। घरेलू बाजार में सोना 850 रुपये की गिरावट के साथ 77,100 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 1,600 रुपये टूटकर 91,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई।आज बाजार पर दबाव डालने वाले मुख्य कारण
वैश्विक संकेत: डाओ लगातार गिरावट में और नैस्डैक का सीमित लाभ।कमोडिटी बाजार: क्रूड की बढ़ती कीमतें और सोने-चांदी में गिरावट।
IT और मेटल सेक्टर में कमजोरी: इन सेक्टर्स के शेयरों पर बिकवाली का दबाव रहा।