पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, सीवान, छपरा, वैशाली, शिवहर, सीतामढ़ी, मधुबनी, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, गोपालगंज, समस्तीपुर, बेगूसराय, खगड़िया, भागलपुर, नालंदा और राजधानी पटना प्रमुख रूप से शामिल है।
इससे पहले मतदान को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गईं। कोरोना काल के चलते सभी बूथों वोटिंग से पूर्व सैनिटाइज किया गया।
दूसरे चरण के मतदान से ठीक पहले चिराग पासवान ने एक ट्वीट किया है। इस ट्वीट के जरिए उन्होंने नीतीश मुक्त बिहार की अपील की है। उन्होंने लिखा- पहले चरण के मतदान के बाद आदरणीय नीतीश कुमार जी की हार की बौखलावट किसी से छुपी नहीं है। जनता ने उनको नकार दिया है। आप सभी बिहार के मतदाताओं से अपील है बिहार को और बर्बाद ना होने दें। जनता ने बिहार में बदलाव व नीतीशमुक्त बिहार बिहार 1st बिहारी 1st के लिए आशीर्वाद दिया है।