scriptअसदुद्दीन ओवैसी के भाई अकबरुद्दीन की तबीयत बिगड़ी, सुधार के लिए दुआ की अपील | Asaduddin owaisi brother akbaruddin is critical in london hospital | Patrika News
राजनीति

असदुद्दीन ओवैसी के भाई अकबरुद्दीन की तबीयत बिगड़ी, सुधार के लिए दुआ की अपील

AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के भाई अकबरुद्दीन ओवैसी की तबीयत बिगड़ी
अकबरुद्दीन गंभीर रुप से बीमार हैं और लंदन के एक हॉस्पिटल में भर्ती हैं
असदुद्दीन ओवैसी ने भाई की तबीयत में सुधार के लिए दुआ करने की अपील की

Jun 11, 2019 / 01:29 pm

Mohit sharma

news

नई दिल्ली। ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के भाई अकबरुद्दीन ओवैसी की तबीयत बिगड़ गई है। अकबरुद्दीन गंभीर रुप से बीमार हैं और लंदन के एक हॉस्पिटल में भर्ती हैं। बताया जा रहा है कि यहां उनकी तबीयत अचानक काफी खराब हो गई है। वहीं, हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने भाई अकबरुद्दीन ओवैसी की तबीयत में सुधार के लिए अपने समर्थकों से दुआ करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि वे उनके भाई अकबरुद्दीन ओवैसी की सलामती के लिए दुआ करें।

आपको बता दें कि अकबरुद्दीन ओवैसी चंद्रयानगुट्टा से विधानसभा सदस्य हैं। लोकसभा चुनाव के दौरान ही उनकी तबीयत बिगड़ गई थी, तभी से उनका लंदन में उनका इलाज चल रहा है। दरअसल, एक घटना के दौरान उन्हें गोलियां लगी थीं। जिसके चलते वह गंभीर रूप से घायल हो गए थे। तब के बाद से उनकी तबीयत में कोई सुधार देखने को नहीं मिल रहा है। जानकारी के अनुसार तीन दिन पहले अकबरुद्दीन के पेट में अचानक तेज दर्द हुआ था और उल्टियां होने लगी।

जगन मोहन रेड्डी ने भी उनकी तबीयत में सुधार की कामना की

वहीं, आंध्र प्रदेश के नव निर्वाचित मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी ने भी उनकी तबीयत में सुधार की कामना की है। मुख्यमंत्री जगन मोहन ने ट्वीट कर उनके लिए प्रार्थना की। उन्होंने लिखा कि वे अकबरुद्दीन ओवैसी की सेहत में जल्द सुधार के लिए प्रार्थना कर रहे हैं।

गौरतलब है कि भाई असदुद्दीन ओवैसी की तरह ही अकबरुद्दीन भी अपने बयानों को लेकर काफी चर्चा में रह चुके हैं। उन्होंने 2012 में एक भाषण के दौरान हिंदू देवी-देवताओं पर आपत्तीजनक टिप्पणी की थी। इसके साथ ही उन्होंने भारतीय पुलिस को नपुंसक पुलिस बताया था।

यही नहीं तेलंगाना में पिछले साल हुए विधानसभा चुनाव के दौरान अकबरुद्दीन ने उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ पर जुबानी हमला बोला था। उन्होंने कहा था कि योगी जैसे 56 आए और 56 गए, हमारी नसलें हमेशा से यहीं पर थीं और यहीं रहेंगी।

बता दें कि पिछले दिनों ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लमीन (AIMIM) के प्रमुख ने तेलंगाना मे नेता प्रतिपक्ष का पद दिए जाने की डिमांड की है। शनिवार को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने कहा था कि हम तेलंगाना विधानसभा के स्पीकर से अनुरोध करेंगे कि हमारी पार्टी को विपक्ष के नेता का पद दिया जाए क्योंकि हम राज्य में दूसरी सबसे बड़ी पार्टी हैं। हमारे पास कांग्रेस से ज्यादा संख्या है। हमारी पार्टी स्पीकर से मुलाकात करेगी और हमें उम्मीद है कि वह सकारात्मक कार्रवाई करेगी।

Hindi News / Political / असदुद्दीन ओवैसी के भाई अकबरुद्दीन की तबीयत बिगड़ी, सुधार के लिए दुआ की अपील

ट्रेंडिंग वीडियो