अनुपम खैर के साथ उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत भी नजर आए। उन्होंने भी चंडीगढ़वासियों से किरण खैर के पक्ष में वोट मांगे। आपको बता दें कि चंडीगढ़ सीट से किरण खेर के टिकट घोषणा में काफी देर हुई। यहां लंबे समय से कयास लगाए जा रहे थे कि किरण को टिकट मिल सकता है लेकिन पुष्टि नहीं थी। संजय टंडन के टिकट मिलने भी खबरें सामने आ रही थीं।
दरअसल अनुपम खेर के विदेश से लौटने के बाद ही किरण खेर के टिकट की घोषणा हुई थी ऐसे में ये सवाल लाजमी था कि किरण की टिकट में अनुपम खेर का बड़ा हाथ रहा है। इससे पहले अनुपम खेर से एयरपोर्ट से आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के साथ भी अपना एक फोटो शेयर किया और लिखा किरण जी आगे बढ़ो। चंडीगढ़ वाले आपके साथ हैं। हम तो खैर हैं हीं।