सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भाजपा पर जबरदस्त हमला बोला । उन्होंने कहा कि 2022 विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने सपा वोटरों के साथ खिलवाड़ किया । यहीं नहीं उत्तर प्रदेश के हर विधानसभा में हमारे यादव और मुसलमानों के 20,000 वोट चुनाव आयोग ने काटे।
उन्होंने कहा कि सबसे ज्यादा कर्ज गुजरात के व्यपारियों का माफ किया गया। डबल इंजन की सरकार ने यूपी को क्या दिया? जबकि यूपी ने इनकी केंद्र में सरकार बनवाई। भाजपा यूपी की जनता के साथ खिलवाड़ कर रही है।
उन्होंने कहा कि यूपी में बीजेपी की सरकार धोखे से बनी है । जनता को भी भरोसा नहीं हो रहा है कि प्रदेश में सरकार कैसे बनी। बीजेपी ने गुंडागर्दी और धांधली करके चुनाव जीता है । बीजेपी को पता है कि अगर यूपी में चुनाव हार गए तो दिल्ली की सत्ता मेरे हाथ से चलेगी।
इसलिए बीजेपी ने अपनी पूरी मशीनरी चुनाव जीतने के लिए लगा दी। बीजेपी इशारे पर,पन्ना प्रभारियों ने जानबूझकर यादव और मुसलमानों के 20000 वोट हर विधानसभा पर काट दिए गए। इसलिए बीजेपी विधानसभा का चुनाव जीत गई वरना हार जाती ।
अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी ने हर हथकण्डे अपना कर सरकार हम लोगों से छीन ली। अगर वहीं आप लोग हर बूथ पर 2 -3 फीसद वोट बढ़ा लेते तो उनकी इतनी बेईमानी के बाद भी हम लोग जीत लेते। भाजपा के पन्ना प्रभारी के इशारे पर हमारे वोट लिस्ट से काट दिए गए। हम लोग अब जेल जाने के लिए तैयार रहेंगे। जनता के बीच जाएंगे। हमारा कार्यकर्ता गांव गांव जाकर बूथ पर भाजपा को हराने का काम करेगा। भाजपा के कारण कोई सपा का साथ नहीं देगा। आपको खुद लड़ना है।
अखिलेश यादव आगे कहा कि हम लोग अंबेडकरवादी और लोहियावादी के लोगों को साथ लेकर आगे बढ़ेंगे और बीजेपी को घरने का काम करेंगे । जनता के बीच जाएंगे और बताएंगे बीजेपी आप लोगों के साथ धोखा कर रही है। हम इन्हें हर मुद्दों पर घेरेंगे। देश में एक प्रोपोगेंडा मिनिस्टर होता है लेकिन यहां तो पूरी सरकार ही प्रोपागेंडा मिनिस्टर है।