राजनीति

विपक्ष की बैठक में शामिल नहीं होगी आप! केजरीवाल आज शाम PAC की बैठक में करेंगे फैसला

AAP on Opposition Meet: कांग्रेस के नेतृत्व में 18 जुलाई को बेंगलुरु में विपक्ष एकता की अगली बैठक होने वाली है। इस बैठक में आप के शामिल होने का फैसला पीएसी की बैठक में लिए जाने की संभावना है।

Jul 16, 2023 / 12:04 pm

Prashant Tiwari

विपक्षी एकता की अगली बैठक 18 जुलाई को बेंगलुरु में होने वाली है। लेकिन इस बैठक में आम आदमी पार्टी के शामिल होने पर संशय बरकरार बहै। आप के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बेंगलुरु में विपक्ष की बैठक से पहले आज पार्टी की राजनीतिक मामलों की समिति (PAC) की बैठक बुलाई है। इस बैठक में विपक्षी एकता की मीटिंग में शामिल होने या न होने पर निर्णय लिया जाएगा। इसमें पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शामिल होंगे।

आज PAC की बैठक में होगा फैसला

कांग्रेस के नेतृत्व में 18 जुलाई को बेंगलुरु में विपक्ष एकता की अगली बैठक होने वाली है। इस बैठक में आप के शामिल होने का फैसला पीएसी की बैठक में लिए जाने की संभावना है। अगर आप विपक्षी एकता की बैठक में शामिल नहीं होती है तो यह विपक्ष के लिए एक बड़े झटके के तौर पर माना जाएगा। क्योंकि आप इस समय देश के दो राज्यों में सरकार चला रही है। वहीं, कई राज्यों में आप के कई विधायक है।

अध्यादेश के मुद्दे पर कांग्रेस से नाराज है आप

बता दें कि अरविंद केजरीवाल केंद्र सरकार के द्वारा लाए गए अध्यादेश के मुद्दे पर तुरंत कांग्रेस से समर्थन न मिलने पर नाराज बताए जा रहे है। वहीं, कांग्रेस ने पहले ही इस मुद्दे को लेकर साफ कर दिया था कि वह इस मुद्दे पर समर्थन या विरोध मानसून सत्र से पहले करेगी। वहीं, सूत्रों के मुताबिक इस मुद्दे पर आप को समर्थन देने के लिए तैयार हो गई है।


उद्धव गुट होगा शामिल

वहीं, शिवसेना उद्धव ठाकरे गुट के सांसद संजय राउत ने कहा कि 18 जुलाई को बेंगलुरु में होने जा रही विपक्ष की बैठक में वह, उद्धव ठाकरे, आदित्य ठाकरे हिस्सा लेंगे। यह बहुत महत्वपूर्ण बैठक है। इस बैठक में भाजपा को सत्ता से उखाड़ फेंकने के लिए रणनीति बनेगी।
ये भी पढ़ें: लाठीचार्ज में मारे गए BJP नेता के बेटे का आरोप, ‘बिहार पुलिस पिता के झूठी बिमारी कबूलने के लिए बना रही दबाव’

Hindi News / Political / विपक्ष की बैठक में शामिल नहीं होगी आप! केजरीवाल आज शाम PAC की बैठक में करेंगे फैसला

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.