दिल्ली के विधायक, अजय दत्त, सोमनाथ भारती, कुलदीप समेत कुछ एमएलए हमारे साथ हैं। इनको बीजेपी ने ऑफर दिया है। बीजेपी के लोग इनसे मिलने आते हैं और धमकी भरे शब्दों में कहते हैं 20 करोड़ का ऑफर है ले लो वरना जैसे मनीष सिसोदिया पर सीबीआई-ईडी छोड़ दी, फर्जी मुकदमे लगा दिए ऐसे ही तुम्हारे ऊपर फर्जी मुकदमे लगा दिए जाएंगे।
जो प्रयोग शिंदे के ऊपर सफल पर हुआ वो प्रयोग सिसोदिया के ऊपर मोदी जी का फेल हो गया है। इनसे यह भी कहा जा रहा है कि तुम टूटोगा तो 20 करोड़ मिलेगा और दूसरों को भी तोड़कर लाओगे तो 25 करोड़ रुपए मिलेगा।
पीएम मोदी जी एक तरफ दिल्ली के सीएम हैं जो राजधानी के लिए लोगों को अच्छी शिक्षा, इलाज और फ्री बिजली जैसी मूलभूत सुविधाएं देकर उनके भले के लिए काम कर रहे हैं और दूसरी तरफ आप हैं जो जनता के पैसे को सरकार गिराने में इस्तेमाल कर रहे हैं। दोस्तों को फायदा पहुंचाने में इस्तेमाल कर रहे हैं।
दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के घर सीबीआई ने 19 अगस्त को रेड मारी। यह कार्रवाई दिल्ली की शराब नीति में कथित अनियमितता के आरोपों की जांच के सिलसिले में की गई।
वहीं मनीष सिसोदिया ने दावा किया है कि बीजेपी ने उनसे संपर्क किया और आम आदमी पार्टी छोड़कर उनकी पार्टी में आने का न्योता दिया। बदले में उनके खिलाफ सारे केस खत्म करने की बात कही। बीजेपी ने उनके इस दावे का खंडन किया और इसे बेबुनियाद बताया।
यह भी पढ़ें – मनीष सिसोदिया के BJP जॉइन करने वाले मैसेज पर बोली भाजपा, जेल जाने की बारी आई तो महाराणा की याद सताई
दिल्ली में मचे सियासी घमासान के बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल बुधवार को राजघाट डिपो-1 से 97 और इलेक्ट्रिक बसों का उद्घाटन करेंगे।
इसके साथ, दिल्ली परिवहन निगम के इलेक्ट्रिक बेड़े की संख्या बढ़कर 249 हो जाएगी। मौजूदा समय में डीटीसी के तहत 102 इलेक्ट्रिक बसें चल रही हैं। अधिकारियों के मुताबिक, हर बस के 10 साल के जीवन काल में 0.33 मिलियन टन पीएम 2.5 और पीएम 10 कार्बन डाइऑक्साइड में कटौती का अनुमान है।
इलेक्ट्रिक बसें आधुनिक तकनीकों, बिना शोर, प्रदूषण रहित, यात्री सुरक्षा सुविधाओं जैसे एयर कंडीशनर, महिला सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरों जैसी सुविधाओं से युक्त हैं। बस में पैनिक बटन और व्हीलचेयर के लिए जगह जैसी सुविधाएं भी शामिल हैं। नई बसों में महिला यात्रियों के लिए गुलाबी रंग की सीटें भी होंगी।
यह भी पढ़ें – BJP का आरोप- नई शराब नीति में तय मानकों का हुआ उल्लंघन, अरविंद केजरीवाल दें सही जवाब