scriptपीलीभीत में साधू की गला काट कर हत्या | Sadhu was strangled to death crime news in hindi | Patrika News
पीलीभीत

पीलीभीत में साधू की गला काट कर हत्या

घटना के बाद से मंदिर के पुजारी का परिवार फरार हो गया है।

पीलीभीतFeb 25, 2020 / 12:16 pm

jitendra verma

पीलीभीत में साधू की गला काट कर हत्या

पीलीभीत में साधू की गला काट कर हत्या

पीलीभीत। बीसलपुर में मंदिर परिसर में साधू की हत्या से हड़कंप मच गया। हत्या की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया है मौके से एक रक्त रंजित डंडा भी बरामद किया गया है। फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर नमूने भी लिए हैं। घटना के बाद से मंदिर के पुजारी का परिवार फरार हो गया है।
शहर के पीलीभीत रोड पर बालाजी हनुमान मंदिर है। यहां पर पिछले काफी समय से 50 वर्षीय विष्णु सहाय रहकर सेवा कर रहे थे। मंदिर में पुजारी रमेश चंद्र भी अपने परिवार के साथ रहते है। सुबह जब लोग मंदिर पहुंचे तो वहां साधू का शव कपड़े से ढका हुआ रखा था। साधू की गर्दन काट कर हत्या की गई थी। साधू की हत्या की सूचना पर मौके पर भीड़ जमा हो गई। कुछ देर बाद सीओ धर्म सिंह मार्शल इंस्पेक्टर केशव कुमार तिवारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए और उन्होंने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। फॉरेंसिक टीम ने भी मौके पर पहुंच कर साक्ष्य जुटाए।
हत्या के बाद पिछले 10 वर्षों से रह रहे पुजारी का पूरा परिवार फरार होना बताया जा रहा है उसे भागते हुए कई लोगों ने देखा है जिससे पुलिस के शक की सुई पुजारी पर ही गहरा गई है। पुलिस ने पुजारी की तलाश शुरू कर दी है बीसलपुर कोतवाल केशव कुमार तिवारी का कहना है कि हर पहलू से मामले की जांच की जा रही है। उनका कहना है कि परिवार समेत फरार हुए पुजारी की भी तलाश शुरू कर दी गई है उसकी तलाश में कई टीमों को रवाना किया गया है। शीघ्र ही घटना का खुलासा किया जाएगा।

Hindi News / Pilibhit / पीलीभीत में साधू की गला काट कर हत्या

ट्रेंडिंग वीडियो