यंग आर्टिस्ट मनीष शर्मा ने बताया कि इस बार इंटरनेशनल कलाकारों की भागीदारी खास नजर आएगी। विदेशी कलाकारों ने सोशल मीडिया के जरिए सहमति जताई है और इस अभियान से जुडऩे का संकल्प लिया है। अब तक साउथ कोरिया, जापान, फिलिपिन्स, इंडोनेशिया, मलेशिया, सिंगापुर, ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश , इजिप्ट, सुडान, टर्की, ग्रीस, सर्बिया, इटली, टुनिशिया, पुर्तगाल, इंग्लैंड, फ्रांस, स्लोवाकिया, जर्मनी, पौलेंड, यूएसए, कनाडा, आइसलैंड और वैल्स जैसे देशों के कलाकारों ने सहमति जताई है। सभी कलाकार कैरी बैग पर चित्र बनाएंगे और अपनी अभिव्यक्ति को बयां करेंगे।
इस बार राजस्थान के 1500 से ज्यादा कलाकारों ने रजिस्ट्रेशन करवाया है। इसमें प्रदेश के अधिकांश जिले शामिल है। सबसे ज्यादा जयपुर के कलाकारों की भागीदारी है। वहीं देशभर से गुजरात, तमिलनाडू, महाराष्ट्र, दिल्ली सहित कई राज्यों के कलाकार भी इस इवेंट में शिरकत करते नजर आएंगे। रंग मल्हार के संयोजक वरिष्ठ चित्रकार विद्यासागर उपाध्याय ने बताया कि हर जिले में एक सेंटर डवलप किया है, जहां काफी अच्छा रेस्पॉन्स मिल रहा है। हर सेंटर से काफी अच्छा रेस्पॉन्स है। राजस्थान से 1500 से ज्यादा रजिस्ट्रेशन है। इस बार हम ऑनलाइन एग्जीबिशन के साथ कैटलॉग भी पब्लिश करवाने की प्लानिंग में जुटे हैं।