scriptकटिहार: जिस तबादले की खुशी में एसपी सिद्धार्थ मोहन ने किए दनादन फायर वह हुआ रद्य | Transfer canceled of sp Siddharth Mohan has cancelled | Patrika News
पटना

कटिहार: जिस तबादले की खुशी में एसपी सिद्धार्थ मोहन ने किए दनादन फायर वह हुआ रद्य

अपने विदाई समारोह मेें फायरिंग करना एक पुलिस अधिकारी को भारी पड़ गया…

पटनाMay 02, 2018 / 07:06 pm

Prateek

katihar sp

katihar sp

(कटिहार): अपने विदाई समारोह मेें फायरिंग करना कटिहार एसपी को भारी पड़ गया। जिस तबादले की खुशी में उन्होंने कार्यक्रम के बीच ही 10 राउंड फायर किए थे उनका वह तबादला ही रद्य कर दिया गया है। मीडिया की मदद से मामला उजागर होने पर पुलिस मुख्यालय ने सख्त कदम उठाते हुए यह कार्रवाई की।

बिहार सरकार ने किए 24 अफसरों के तबादले

बिहार सरकार ने चार दिन पहले 24 आईपीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया। इनमे से कई अधिकारियों को केंद्रीय प्रतिनियुक्ति दी गई। इस तबादले की घोषणा होने के बाद साथियों की ओर से अफसरों के विदाई समारोह का आयोजन किया गया। सबसे ज्यादा चर्चा में रहे कटिहार एसपी सिद्धार्थ मोहन जिन्होंने अपने विदाई समारोह कार्यक्रम में 10 राउंड फायर कर सबको चौंका दिया।

विदाई समारोह के दौरान एसपी ने की हवाई फायरिंग

कटिहार जिले के एसपी सिद्धार्थ मोहन को केद्रींय प्रतिनियुक्ति के बाद सीबीआई में एसपी के तौर पर जाना था। इसी मौके पर साथी अफसरों ने उन्हें विदाई देने के लिए मंगलवार शाम कटिहार के गोल्फ मैदान में एक कार्यक्रम का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में कटिहार के डीएम मिथिलेश ने भी हिस्सा लिया। डीएम मिथिलेश इस कार्यक्रम के रंग में रंग गए। उन्होंने इस अवसर पर शोले फिल्म का मशहूर गाना “ये दोस्ती हम नहीं तोड़गे” गाया। इसी बीच एसपी सिद्धार्थ मोहन ने जोश में आकर अपनी सर्विस रिवोलवर से 10 राउंड हवाई फायर कर दिए। एसपी के इस तरह फायरिंग करने का विडियो वायरल हो गया।

इस विडियो वायरल होने और मीडिया में खबर आने के बाद पुलिस मुख्यालय ने एसपी सिद्धार्थ मोहन की केंद्रीय प्रतिनियुक्ति को रद्य कर दिया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पुलिस मुख्यालय के एडीजी एसके सिंघल ने बताया कि एसपी के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज की जा सकती है।

Hindi News / Patna / कटिहार: जिस तबादले की खुशी में एसपी सिद्धार्थ मोहन ने किए दनादन फायर वह हुआ रद्य

ट्रेंडिंग वीडियो