राजद नेता के नाबालिग बेटे ने लहराई हथियार, पुलिस ने पकड़ा
– कमर से पिस्टल निकाल कर रहा हवाई फायरिंग
पटना•Sep 15, 2023 / 06:26 pm•
Pulakit
राजद नेता के नाबालिग बेटे ने लहराई हथियार, पुलिस ने पकड़ा
मुंगेर. मुंगेर में नाबालिग का हथियार के साथ एक वीडियो इंस्टाग्राम पर सामने आया। वीडियो पुलिस के बड़े अधिकारियों तक भी पहुंचा जिसके बाद पुलिस ने वीडियो में दिख रहे शख्स की पहचान कर उसे पकड़ लिया है। नाबालिग की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मय गांव निवासी पूर्व मुखिया सह आरजेडी के जिला प्रधान महासचिव के बेटे के रूप में हुई है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को हिरासत में ले लिया। उसके बाद उसे छुड़ाने के लिए आरजेडी के कई नेता थाना का चक्कर लगाते दिखे। वीडियो में भी साफ साफ दिख रहा है कि भोजपुरी गाने पर किस तरह से वह पहाड़ पर चढ़ते हुए कमर से देसी कट्टा निकालता है। हवा में फायरिंग करता है जिसके बाद वापस कमर में पिस्टल को डाल लेता है। हालांकि वीडियो कब का है ये पता नहीं चल पाया है। यह वीडियो खुद राजद नेता के बेटे ने अपने इंस्टाग्राम पर डाला था जिसके बाद ये वायरल हुआ। इंस्टाग्राम पर एक कट्टा लहराते हुए युवक का वीडियो वायरल हुआ था। पता करने पर जानकारी मिली कि ये मय पंचायत जो मुफस्सिल थाना अंतर्गत का रहने वाला है। आसपास के लोगों से पता करने पर बताया गया कि ये वीडियो यहीं का है। वीडियो में दिख रहे युवक को हिरासत में लिया गया है जो नाबालिग है। हम लोग जुवेनाइल जस्टिस लॉ के मुताबिक कार्रवाई कर रहे हैं। फिलहाल हथियार बरामद नहीं हुआ है। हम लोग बातचीत कर रहे हैं। नेता के बेटे होने के सवाल पर कहा कि हम लोग अनुसंधान कर रहे हैं और सोशल बैक ग्राउंड रिपोर्ट जब बनेगा तो उसमें और क्लियरिटी आएगी।
Hindi News / Patna / राजद नेता के नाबालिग बेटे ने लहराई हथियार, पुलिस ने पकड़ा