scriptBihar News: ट्रेन के नीचे फंसी गर्भवती, रेस्क्यू कर सुरक्षित निकाला गया | Bihar News: Pregnant woman trapped under train, rescued and taken out safely | Patrika News

Bihar News: ट्रेन के नीचे फंसी गर्भवती, रेस्क्यू कर सुरक्षित निकाला गया

Bihar News: सुपौल. जिले के निर्मली रेलवे स्टेशन पर सोमवार सुबह 8ः30 बजे लहेरियासराय-सहरसा मेमू ट्रेन के नीचे फंसकर एक महिला गंभीर घायल हो गई। महिला की पहचान सुपौल के नया ग्राम टेंगरी निवासी सत्य नारायण कुमार की पत्नी सरिता कुमारी (23) के रूप में हुई है। आरपीएफ व लोगों की मदद से आधे घंटे […]

पटनाJan 06, 2025 / 05:44 pm

Pulakit

Bihar News:

Bihar News: ट्रेन के नीचे फंसी महिला को बाहर निकालने की मशक्कत में जुटे लोग।

Bihar News: सुपौल. जिले के निर्मली रेलवे स्टेशन पर सोमवार सुबह 8ः30 बजे लहेरियासराय-सहरसा मेमू ट्रेन के नीचे फंसकर एक महिला गंभीर घायल हो गई। महिला की पहचान सुपौल के नया ग्राम टेंगरी निवासी सत्य नारायण कुमार की पत्नी सरिता कुमारी (23) के रूप में हुई है। आरपीएफ व लोगों की मदद से आधे घंटे तक रेस्क्यू कर उसे ट्रेन के नीचे से बाहर निकाला गया। उसके बाद उसे गंभीर स्थिति में अनुमंडलीय अस्पताल निर्मली पहुंचाया गया। एचपीएस कॉलेज निर्मली में अध्ययनरत 12वीं के छात्र कृष्णा और बुलबुल प्ले स्कूल सुपौल के निदेशक मो आशिक सहित अन्य लोगों द्वारा काफी देर मशक्कत के बाद महिला को बाहर निकाला गया। कृष्णा ने बताया कि उसे ट्रेन एक्सीडेंट की जानकारी मिली तो वह दौड़े-दौड़े स्टेशन पहुंचे थे, जबकि मो आशिक दरभंगा से इसी ट्रेन में बैठकर सुपौल जा रहे थे। दोनों ने ट्रेन के नीचे घुसकर चक्के के नीचे फंसी महिला को 35 मिनट में रेस्क्यू कर गर्भवती को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। ट्रेन पुनः 9.15 बजे रेस्क्यू के बाद सहरसा के लिए रवाना हुई।

Bihar News: सुपौल के बदले दरभंगा वाली ट्रेन से पहुंचे थे निर्मली

Bihar News: घायल महिला के ससुर नंदलाल सिंह ने बताया कि उसकी पुत्रवधु आठ माह की गर्भवती है, जिसे उपचार कराने ललितग्राम से सुपौल जा रहे थे। सरायगढ़ रेलवे स्टेशन पर सुपौल वाली ट्रेन पकड़ने की बजाय दरभंगा वाली ट्रेन में बैठ गए थे। निर्मली स्टेशन पर उतर कर पुनः सुपौल जाने वाली ट्रेन में सवार हो रहे थे। इसी बीच उसकी बहु फिसलकर ट्रेन के नीचे गिर कर चक्के से दब गई। हालांकि, रेलयात्रियों, प्रशासन व स्थानीय लोगों ने काफी मदद की और उसकी जान बचाई जा सकी। इधर, अनुमंडलीय अस्पताल निर्मली में ड्यूटी पर मौजूद डॉ विजय कुमार व जीएनएम रीना कुमारी के नेतृत्व में महिला का प्राथमिक उपचार किया गया। डॉक्टर ने बताया कि महिला को प्राथमिक उपचार के बाद महिला को गंभीर स्थिति में हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। 

Bihar News: तेज रफ्तार ट्रैक्टर की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत

Bihar News: बिहार के बेतिया में तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रैक्टर की चपेट में आने से बाइक सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई है। हालांकि, परिजन जानबूझकर ट्रैक्टर से रौंदकर हत्या करने का आरोप लगा रहे हैं। वहीं, पुलिस घटना को लेकर जांच पड़ताल करने में जुटी हुई है। घटना जिले के मझौलिया थाना क्षेत्र के गुरचुरवा रेलवे ढाला के पास की है।
मृतक की पहचान गुरचुरवा गांव निवासी बच्चा प्रसाद के 30 वर्षीय बेटे मैनेजर पटेल के रूप में की गई है। घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। इधर, घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया है।मृतक का भतीजा जयप्रकाश कुमार ने बताया कि मृतक मैनेजर पटेल कुमारबाग रैक प्वाइंट पर काम करते थे। रविवार देर रात 12:30 कुमारबाग से घर आ रहे थे। इस दौरान रास्ते में उनका कोई कागजात गिर गया। वहीं, घर आने के बाद मैनेजर पटेल फिर बाइक से कागज खोजने निकल गए। साथ में मैं भी था।

Bihar News: पहले से चल रहा था जमीन विवाद

Bihar News: इस दौरान गुरचुरवा रेलवे ढाला के पास गांव के ही नन्दू कुशवाहा और उनके भतीजा विरेन्द्र कुशवाहा ने रॉन्ग साइड से जाकर ट्रैक्टर से उनको रौंद दिया। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई और वे लोग भागने लगे। मैं आग्रह भी किया मेरे घायल चाचा को लेकर पीछे बैठ जाइए, मैं अस्पताल लेकर चल रहा हूं, लेकिन वे लोग मदद नहीं किए। परिजनों ने बताया कि नन्दू कुशवाहा से मृतक मैनेजर पटेल का पहले से जमीन विवाद चल रहा था। इधर, प्रभारी थानाध्यक्ष विनोद कुमार ने बताया कि मृतक के परिजनों के आवेदन पर एफआईआर दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस मामलें मे अग्रतर कार्रवाई करने में जुटी हुई है।

Hindi News / Bihar News: ट्रेन के नीचे फंसी गर्भवती, रेस्क्यू कर सुरक्षित निकाला गया

ट्रेंडिंग वीडियो