छोटी उम्र के बच्चे बना रहे बड़े रिकॉर्ड, इनकी प्रतिभा के आप भी हो जाएंगे कायल
मैं ज्यादा नहीं खाती प्याज-लहसून…
संसद के शीतकालीन सत्र में बुधवार के दिन संसद में प्याज के बढ़ते मूल्यों को लेकर चर्चा चल रही थी। एनसीपी सांसद सुप्रीया सुले ने प्याज के कम उत्पादन और बढ़ती कीमतों को लेकर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से सवाल किया। मंत्री जवाब दे रही थीं तभी किसी ने उनसे प्याज खाने के बारे में पूछ लिया, तो उन्होंने कहा था कि ” मैं बहुत ज्यादा प्याज-लहसुन नहीं खाती…इसलिए चिंता न करें. मैं ऐसे परिवार से आती हूं, जहां प्याज से मतलब नहीं रखते।” वित्त मंत्री के इस बयान को लेकर सोशल मीडिया पर चुटकी ली जा रही है।
बच्चे के खिलौने में छिपा रखी थी करोड़ों की चीज, राज खुला तो सब रह गए हैरान
मैं तो शाकाहारी हूं, प्याज का क्या पता?…
वित्त मंत्री के बाद एक और केंद्रीय मंत्री ने प्याज को लेकर बयान दिया हैं। केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे से जब प्याज की बढ़ती कीमतों को लेकर बात की गई तो उन्होंने कहा कि ”मैं शाकाहरी हूं और मैंने कभी प्याज चखा नहीं तो मुझे प्याज की कीमत का क्या पता होगा।”
प्याज खाने और नहीं खाने को लेकर सभी की अलग-अलग राय हो सकती है। लेकिन इन बढ़ती कीमतों से राहत कब मिलेगी जनता यही जानना चाहती है।