Bihar News: ट्रांसफर-पोस्टिंग में जातिवाद की पराकाष्ठा
Bihar News: बिहार में ट्रांसफर-पोस्टिंग में जातिवाद की पराकाष्ठा साफ-साफ दिख रही है ,और इसमें सुपर सीएम डी के बोस की भूमिका नजर आ रही है। डीके टैक्स के आतंक से पदाधिकारीयों में दो फाड़ हो गई है और जो लोग उनके आतंक से आतंकित है वह इस मामले में स्पष्ट रूप से कह रहे हैं डी के बोस के खिलाफ कोई तो आवाज बुलंद कर रहा है। इसकी सभी तरफ से सराहना होनी चाहिए। बिहार में डीके टैक्स एक अभिशाप के रूप में सामने है, जहां पंचायत, प्रखंड तथा थाना स्तर पर डीके टैक्स का बोलबाला है। शक्ति ने कहा कि जिन्हें खड़ा होने की ताकत नहीं है, वह भी मुख्यमंत्री को गाइड कर रहे हैं और उन्हें निर्देशित कर रहे हैं। वीडियो फुटेज में यह बात स्पष्ट रूप से दिख रही है। इस तरह के कार्यों से स्पष्ट रूप से पता चल रहा है कि सरकार चलाने वाले अचेत अवस्था में है। बिहार में जमीन अधिग्रहण टैक्स, खनन एवं उत्पाद विभाग से वसूली टैक्स , आपराधिक मामलों में जिनकी संलिप्तता है उनको बचाने का टैक्स लिया जा रहा है।
Bihar News: सरकारी खजाने का हो रहा दुरुपयोग
Bihar News: राजद प्रवक्ता ने कहा कि जहां सरकार की ओर से मुजफ्फरपुर शेल्टर होम के मामले पर सही से तरीके से कार्रवाई नहीं होने के कारण ही सभी अभियुक्त बच गए और जिनकी बड़ी भूमिका थी, उन्हें पहले ही बचा लिया गया। बिहार में महिलाओं पर अत्याचार की घटनाओं में लगातार वृद्धि हो रही है और बिहार शर्मसार महसूस कर रहा है। पूर्व में महिलाओं पर किस तरह से अत्याचार की घटना हुई उसका गवाह डाक बंगला चौराहा और इनकम टैक्स गोलंबर रहा है। सरकारी खजाने का दुरूपयोग हो रहा है। थोथी दलीलों के सहारे सरकार चल रही है। शक्ति ने कहा कि सत्ता प्रतिष्ठान रिटायर्ड अधिकारियों के माध्यम से ट्रांसफर, पोस्टिंग को उद्योग का दर्जा दे दिया है। और यह स्पष्ट रूप से दिख रहा है।