Bihar News: हम क्रेडिट लेने की राजनीति नहीं करते, काम करते हैं
Bihar News: यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर भी हमला बोलते हुए कहा कि जो नीतीश कुमार दस लाख नौकरी को असंभव कहते थे अब वहीं नीतीश कुमार बीस लाख नौकरी की बात करते हैं, जो नीतीश कुमार कहते थे कि कहां से दस लाख नौकरी लाएगा अपने बाप के घर से लाएगा। आज उन्हीं के पार्टी के लोग लिखते हैं रोजगार मतलब नीतीश कुमार। हम क्रेडिट लेने की राजनीति नहीं करते हैं बस काम हो जाए। विकास कार्य को मत रोको अब गोपालगंज के मेडिकल कॉलेज में केवल राजद के नेता नहीं न जायेंगे इलाज कराने। 17 माह के काम को जो गिनाया हमने अब 17 साल बाद नीतीश जी को याद आया है। काम गिनाएंगे तो बहुत हैं सभी उनके गठबंधन सरकार में मंत्री रहे और उनके कोटे के मंत्री का ही काम किया हुआ है।
Bihar News: हम लुटेरे हैं तो पकड़े या माफी मांगे
Bihar News: नेता प्रतिपक्ष ने केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि वे बेकार के मंत्री है। वे अपनी ही नाकामी गिना रहे है। यदि हम लुटेरे हैं तो पकड़े या फिर माफी मांगे। वही डीके टैक्स के सवाल पर उन्होंने कहा कि सब लोग जान रहे हैं कि किस तरह वसूली चल रही है चाहे वह ट्रांसफर- पोस्टिंग के नाम पर हो या ब्लॉक या थाना से हो ये सभी लोग जान रहे हैं समय आने पर डीके टैक्स का भी खुलासा किया जाएगा।
Bihar News: नीतीश ने 900 करोड़ की विकास योजनाओं का किया शिलान्यास एवं उद्घाटन
Bihar News: समस्तीपुर. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रगति यात्रा के दौरान सोमवार को जिले में नौ सौ करोड़ रूपये से अधिक की विभिन्न विकास एवं कल्याणकारी योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया। कुमार ने सोमवार को जिले के शेखोपुर गांव में जल जीवन हरियाली योजना के तहत सौंदर्यीकरण किये गए तालाब और वहां लगाए गए विकास योजनाओं के स्टॉलों का निरीक्षण एवं हेल्थ केयर सेंटर का उद्वघाटन किया। कुमार ने समस्तीपुर शहर के भोला टाँकिज चौक पर 53 ए और मुक्तापुर स्थित गुमती पर बनने वाले बहुप्रतीक्षित आरओबी का भी आधारशिला रखा। साथ ही जिले के उजियारपुर प्रखंड के रायपुर में भी कुमार ने इमरजेंसी रिस्पॉन्स फैसिलिटी कम ट्रेनिंग सेन्टर एवं अन्य योजनाओं का लोकार्पण किया। इस अवसर पर बिहार के उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, केन्द्रीय मंत्री नित्यानंद राय, रामनाथ ठाकुर एवं जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी उपस्थित थे।