scriptबारिश से बचने जिस घर में छिपे उसी पर गिरी बिजली, 3 लोगों की मौत | To Avoid the Rain People Hide in the House Lightning Fall on the House 3 Died | Patrika News
पन्ना

बारिश से बचने जिस घर में छिपे उसी पर गिरी बिजली, 3 लोगों की मौत

बारिश के बीच आसमान से बिजली बनकर आई मौत…तीन लोगों को निगला…

पन्नाJul 06, 2023 / 06:41 pm

Shailendra Sharma

panna.jpg

पन्ना. पन्ना जिले से एक दर्दनाक खबर सामने आई है। यहां बिजली गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई। घटना धर्मपुर थाना इलाके की है जहां एक घर पर बिजली गिरने से घर में मौजूद तीन लोगों की मौत हो गई। घटना के बाद गांव में मातम पसरा हुआ है और मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। घटना का पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरु कर दी है।

घर पर गिरी बिजली
घर पर बिजली गिरने से तीन लोगों की दर्दनाक मौत होने की घटना पन्ना जिले के धरमपुर थाना इलाके के दुर्गापुर गांव की है। जानकारी के मुताबिक तेज गर्जना के साथ गांव में लल्लू अहिरवार के घर पर आकाशीय बिजली गिरी, जिसकी चपेट में आने से लल्लू अहिरवार और घर में मौजूद 2 अन्य की मौके पर मौत हो गई। वहीं एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे गंभीर हालत में अजयगढ़ के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

 

यह भी पढ़ें

आखिर कौन है सीधी पेशाबकांड का आरोपी प्रवेश शुक्ला? जानें पूरी कुंडली



जिस घर में छिपे वहीं आ गई मौत
बताया जा रहा है कि बिजली गिरने से लल्लू अहिरवार के साथ जिन दो अन्य लोगों की मौत हुई है वो राहगीर थे। बारिश होने पर उन्होंने लल्लू के घर में पनाह ली थी लेकिन उन्हें क्या पता था कि बारिश से बचने के लिए जिस घर में छिप रहे थे वहीं उनकी कब्रगाह बनने वाली है। बारिश से बचने के लिए दोनों लल्लू के घर में पहुंचे और फिर कुछ देर बाद ही घर पर बिजली गिर गई जिसकी चपेट में आने से उनकी भी मौत हो गई। राहगीरों की शिनाख्त अभी नहीं हो पाई है।

देखें वीडियो- एमटीएच अस्पताल में बच्चों की मौत से हड़कंप

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8mb4qt

Hindi News / Panna / बारिश से बचने जिस घर में छिपे उसी पर गिरी बिजली, 3 लोगों की मौत

ट्रेंडिंग वीडियो