ये है पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक, हेडमास्टर तनका प्रजापति रोज की तरह विद्यालय पहुंच अपना काम कर रहे थे। तभी गांव के पूर्व सरपंच रामकरण यादव विद्यालय में आ धमके। पूर्व सरपंच ने रसोईया और मिड-डे मील भोजन के बर्तन को लेकर वाद-विवाद किया और अचानक चाकू से हेडमास्टर पर हमला कर दिया। चाकूबाजी में हेडमास्टर गंभीर रुप से घायल होकर जमीन पर गिर गए। बचाव के लिए चीख पुकार लगाई। ये भी पढ़े- मध्य प्रदेश में खुलेंगे 11 नए Ayurvedic college, बनेगा अंतरराष्ट्रीय वैदिक न्यायालय, सीएम ने किया ऐलान हेडमास्टर की आवाज सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों ने आकर बीच-बचाव किया तब हमलावर पूर्व सरपंच मौके से भाग खड़ा हुआ। वारदात के बाद विद्यालय में डर और दहशत का माहौल बन गया। इधर हमले में गंभीर रुप से घायल हेडमास्टर को शिक्षकों और ग्रामीणों ने 108 एंबुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पवई में भर्ती कराया। साथ ही पुलिस को मामले की जानकारी दी। पुलिस अभी मामले की जांच कर रही है।